17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: 5वें चरण में महिला उम्मीदवारों की संख्या केवल 12 %, 33 प्रतिशत करोड़पति, ADR का दावा

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के कुल 695 उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या केवल 82 है जो कुल उम्मीदवारों के मुकाबले 12 फीसदी से भी कम है. मतदान अधिकार निकाय एडीआर ने विश्लेषण के आधार पर यह जानकारी दी.

Lok Sabha Election: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के विश्लेषण से पता चला है कि लगभग 23 प्रतिशत उम्मीदवार ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं और लगभग 18 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं. एडीआर ने कहा कि 20 मई को पांचवें चरण में कुल 695 उम्मीदवारों में केवल 82 (11.79 फीसदी) महिलाएं हैं.

पहले चरण में सबसे अधिक महिला उम्मीदवार

चुनाव के पहले चरण में 135 (आठ प्रतिशत) महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि दूसरे चरण में यह आंकड़ा 100 (आठ प्रतिशत) था. इसी तरह, चुनाव के तीसरे चरण में 123 (नौ प्रतिशत) तो चौथे चरण में 170 (10 प्रतिशत) महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा.

122 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले

पांचवें चरण में जांच के दायरे में आने वाले 695 उम्मीदवारों में से 18 प्रतिशत (122 उम्मीदवार) पर गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, महिलाओं के खिलाफ अपराध और नफरत फैलाने वाले भाषण शामिल हैं. तीन उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ दोष सिद्धि की घोषणा की है. एडीआर और ‘नेशनल इलेक्शन वॉच’ ने पांचवें चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, वित्तीय स्थिति, शिक्षा और लैंगिक पहचान जानने के लिए उनके द्वारा दायर किए गए हलफनामों का विश्लेषण किया.

बीजेपी के 30 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले, कांग्रेस के 39 प्रतिशत

रिपोर्ट में आपराधिक मामलों का पार्टी-वार ब्योरा भी दिया गया है. प्रमुख पार्टियों में एआईएमआईएम के चार में से दो (50 फीसदी), समाजवादी पार्टी (सपा) के 10 में से चार (40 फीसदी), कांग्रेस के 18 में से सात (39 फीसदी), शिवेसना के छह में से दो (33 फीसदी), भाजपा के 40 में से 12 (30 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने खुद घोषित किया है कि उन पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. इसी तरह टीएमसी के सात में से दो (29 प्रतिशत), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चार में से एक (25 प्रतिशत), शिवसेना (यूबीटी) के आठ में से एक (13 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं. इन 29 उम्मीदवारों में से एक ने बलात्कार (भारतीय दंड संहिता की धारा 376) से संबंधित आरोप होने की घोषणा की है, जबकि 10 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाला भाषण देने से संबंधित मामले घोषित किए हैं.

33 प्रतिशत उम्मीदवार ‘करोड़पति’

विश्लेषण के मुताबिक 33 प्रतिशत उम्मीदवार ‘करोड़पति’ हैं. प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 3.56 करोड़ रुपये पाये गई. सबसे अधिक संपत्ति वाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों ने 110 करोड़ रुपये से लेकर 212 करोड़ रुपये तक की संपत्ति घोषित की है.

42 प्रतिशत उम्मीदवारों की योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच

एडीआर ने कहा कि उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यताएं चिंता पैदा करती हैं, क्योंकि 42 प्रतिशत उम्मीदवारों की योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच है, केवल 50 प्रतिशत उम्मीदवार स्नातक या इससे अधिक है. एडीआर ने कहा कि 26 उम्मीदवार डिप्लोमाधारक हैं, जबकि 20 उम्मीदवार केवल साक्षर हैं और पांच उम्मीदवार निरक्षर हैं.

Also Read: पटना में पीएम के रोड शो में गुंजा मोदी-मोदी, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब…

Also Read: सीएम चंपाई सोरेन बोले, 1932 के खतियान को लेकर जारी रहेगा संघर्ष, जून से होगी शिक्षकों की बहाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें