Madhavi Latha: साड़ी में ‘डॉन’ और ‘लेडी सिंघम’ के नाम से फेमस हैं माधवी लता, भय से थरथर कांपते हैं गुंडे

Madhavi Latha: लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने से पहले हैदराबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता इस समय सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया में उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनकी बहादुरी और निडरता के गुणगान किए जा रहे हैं. कोई उन्हें लेडी सिंघम कह रहा है, तो कोई साड़ी में डॉन.

By ArbindKumar Mishra | April 8, 2024 11:06 PM

Madhavi Latha: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी ने हैदराबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को उतारकर सबको चौंका दिया. टिकट दिए जाने से पहले माधवी लता का नाम शायद ही किसी ने सुना होगा. लेकिन पिछले दो दिनों में देश-दुनिया के लोग न केवल उनका नाम जान गए हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती और निडरता के खूब चर्चे हो रहे हैं.

लेडी सिंघम और साड़ी में डॉन के नाम से फेमस हैं माधवी लता

बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता से जब पूछा गया कि जब वो अपने इलाके में जाती हैं, तो लोग आपके पीछे ये कहते हुए भागते हैं कि देखो अम्मा आ गई. वहीं गुंडे ये कहते हुए भागते हैं, देखो साड़ी में डॉन और लेडी सिंघम आ गई. इस पर माधवी लता ने एक घटना के बारे में बताया, जिसमें कुछ महिलाओं पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. उनके साथ अत्याचार हुआ था. तब वो उनसे मिलने गई थी, लेकिन उन्हें पीड़ित महिलाओं से मिलने से रोक दिया गया. उन्होंने बताया, तब मैंने पुलिस का विरोध किया था. मेरी गाड़ी को रोका गया, तो मैं पैदल ही चल पड़ी. बाद में खुद पुलिस वाले आकर मुझसे कहने लगे कि आप गाड़ी से चलें, क्योंकि उन्हें मेरी सुरक्षा की चिंता होने लगी, क्योंकि मुझसे मिलने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई थी.

माधवी लता बोलीं- डर तो मैं जानती ही नहीं

माधवी लता को हैदराबाद में लेडी सिंघम और साड़ी में डॉन के नाम से जाना जाता है. जब उनसे पूछा गया कि हैदराबाद में कई इलाके ऐसे हैं, जहां लोग नहीं जाते हैं, वहां भी बिना भय के आप कैसे चली जाती हैं. तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मुझे जन्म देने वाला भगवान है और मारने वाला भी भगवान ही है, तो फिर बीच में ये लोग कौन हैं? डर तो मैं जानती ही नहीं हूं. जब भगवान ने स्त्री को बनाया, तो उसमें मातृत्व भर-भरकर डाल दिया. स्त्री लोगों की पीड़ा समझती है, एक मां बनकर. एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है मुझे लोगों की सेवा करने से कोई नहीं रोक सकता है.

माधवी लता को दी गई Y+ सुरक्षा

हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार माधवी लता को Y+ की सुरक्षा दी गई है. सुरक्षा दिये जाने पर उन्होंने कहा, ये Y+ सुरक्षा सिर्फ एक व्यक्ति से सच्चाई की लड़ाई को बचाने के लिए दी गई है. वो इंसान जिसका नाम असदुद्दीन ओवैसी है. असदुद्दीन ओवैसी जिनकी दोस्ती किंग्स दल से हो सकती है, जो वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा होने पर भी चुप रहते हैं.

शक्ति वाले बयान पर माधवी लता ने राहुल गांधी पर हमला बोला

माधवी लता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने शक्ति वाले बयान पर राहुल गांधी के मजे लिए. उन्होंने कहा, इंदिरा गांधी जी भी शक्ति थीं, जो अपनी दादी को नहीं पहचान पाए वो इस देश की औरतों और भारत माता को क्या पहचान पाएंगे? दरअसल राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं, एक शक्ति से लड़ रहे हैं. राहुल के इस बयान को बीजेपी ने जमकर आलोचना की थी. बाद में राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि उनके बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा था, जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं.

Also Read: ‘मोदी जी निडर होकर सच बोलने की हिम्मत आपसे ही मिली’, पीएम ने की प्रशंसा तो माधवी लता ने कही ये बात

Next Article

Exit mobile version