16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: बिहार के बाद महाराष्ट्र में भी I.N.D.I.A गठबंधन टूट के कगार पर, संजय निरुपम का उद्धव गुट पर हमला

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. लेकिन I.N.D.I.A गठबंधन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बिहार में खटपट की खबर के बाद अब महाराष्ट्र से भी महागठबंधन में टूट की संभावना बढ़ती जा रही है. कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट शिवसेना (यूबीटी) में विवाद बढ़ता जा रहा है. विवाद तब गहराया, जब उद्धव ठाकरे ने 17 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. जिसमें मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में 4 पर उम्मीदवारों की घोषणा उद्धव ठाकरे ने कर दी. जिससे कांग्रेस नाराज हो गई. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने साफ कर दिया है कि या तो गठबंधन तोड़ दें. या दोस्ताना लड़ाई लड़ें.

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, शिवसेना (यूबीटी) ने जिस मनमाने तरीके से मुंबई की 6 लोकसभा सीटों में से 4 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, मेरे पास इनपुट है कि वे 5वीं सीट पर यानी उत्तर मुंबई पर भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने वाले हैं. इससे कांग्रेस कैडर में भयंकर नाराजगी है. मुंबई कांग्रेस नेतृत्व बहुत परेशान है. कांग्रेस के मतदाता भी इससे परेशान होंगे. मैं अपने शीर्ष नेतृत्व से मांग करना चाहूंगा कि उन्हें शिवसेना के फैसले के खिलाफ रुख अपनाए. दूसरी बात ये है कि उत्तर पश्चिम मुंबई से जहां मैं मजबूत उम्मीदवार पेश कर रहा था, वहां से शिवसेना ने जिस उम्मीदवार को खड़ा किया है, उसने कोविड खिचड़ी घोटाले में ठेकेदार से रिश्वत ली थी. ईडी इसकी जांच कर रही है.

खिचड़ी चोर को शिवसेना ने उम्मीदवार बनाया : संजय निरुपम

संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि शिवसेना ने जानबूझकर खिचड़ी चोर को मैदान में उतारा है. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची है. मैं भी परेशान हूं. मुझे दुख है कि हमारे वार्ताकारों ने कांग्रेस पार्टी का पक्ष मजबूती से नहीं रखा. शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दबाने का प्रयास किया है. यह प्रयास एक हिस्सा है मुंबई में कांग्रेस को खत्म करने की साजिश का. कांग्रेस नेतृत्व को स्टैंड लेना होगा. बस दो ही विकल्प हैं- पहला, गठबंधन तोड़ दें. दूसरा, दोस्ताना लड़ाई करें. कांग्रेस को उन सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने चाहिए जिन पर हमारे बीच विवाद है और समाधान नहीं निकल पाया है.

शिवसेना (यूबीटी) ने 17 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार को 17 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी और कहा कि वह राज्य की कुल सीट में से 22 सीट पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते को रायगढ़ और अरविंद सावंत को दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी ने सभी पांचों निवर्तमान सांसदों को फिर से मैदान में उतारा है जो 2022 में संगठन के विभाजन के बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ थे. इन सांसदों में अरविंद सावंत (दक्षिण मुंबई), राजन विचारे (ठाणे), विनायक राउत (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग), ओमराजे निंबालकर (धाराशिव) और संजय जाधव (परभणी) हैं.

महाराष्ट्र में पांच चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं. उत्तर प्रदेश (80 सीट) के बाद सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाला राज्य महाराष्ट्र ही है. राज्य में 19 अप्रैल से पांच चरणों में मतदान होगा. संजय राउत ने कहा, शिवसेना कुल सीट में से 22 पर चुनाव लड़ेगी. अन्य पांच सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा अगले दो दिन में की जाएगी. पालघर, कल्याण, डोम्बिवली, मुंबई -उत्तर, जलगांव और हातकणंगले सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए जा चुके हैं.

Also Read: बीजेपी ने MP और पश्चिम बंगाल के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, पीएम मोदी सहित ये नाम शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें