Loading election data...

Maharashtra News: ‘मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं’, देवेंद्र फडनवीस ने की इस्तीफे की पेशकश

Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है साथ ही उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने कहा कि मुझे जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर सकूं.

By Pritish Sahay | June 5, 2024 3:33 PM

Maharashtra News: बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में जो यह पराजय हुई है.. हमारी सीटें कम हुईं, इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है. मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं और जो भी कमी है उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि हम नई रणनीति बनाएंगे और नई रणनीति बनाकर जनता के बीच जाएंगे. बता दें, महाराष्ट्र में बीजेपी का 18वीं लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने यहां से 23 सीटें जीती था. लेकिन लेकिन 2024 के चुनाव में बीजेपी को महज 9 सीटें ही मिल पाई.

गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की बैठक होगी. पार्टी ने इस बार के आम चुनाव में राज्य में नौ लोकसभा सीट जीती हैं जो 2019 के संसदीय चुनाव की तुलना में 14 कम है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस , प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समेत कई और बीजेपी नेता बैठक में शामिल हुए. बैठक में बैठक में पार्टी के प्रदर्शन का विश्लेषण के साथ कई और मुद्दों पर चर्चा हुई.

बीजेपी की कम हुई सीटें
गौरतलब है कि इस बार, भाजपा और उसकी सहयोगियों ने राज्य की 48 लोकसभा सीट में 17 सीटें ही जीत सकी हैं. बीजेपी पिछली बार की तुलना में आधे से भी कम सीट पर सिमट गयी है. जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी ने 48 में 30 सीट जीती हैं. भाजपा नीत राजग महाराष्ट्र में महज 17 सीट पाकर 45 से अधिक सीट हासिल करने के अपने लक्ष्य से काफी पीछे रह गया. कांग्रेस ने 13 सीट जीती है जबकि पिछली बार उसने राज्य में महज एक सीट जीती थी. शिवसेना (यूबीटी) ने नौ और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने आठ सीट जीती हैं. भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version