12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahua Moitra Krishnanagar Election Result 2024 : निष्कासित महुआ मोइत्रा फिर पहुंचीं संसद, कई हजार वोटों से दर्ज की जीत

Mahua Moitra Krishnanagar Election Result 2024 : तृणमूल कांग्रेस ने अपनी फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा को फिर से मैदान में उतारा था. जानें इस बार क्या हुआ परिणाम.

Mahua Moitra Krishnanagar Election Result 2024 : पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में स्थित कृष्णानगर लोकसभा सीट बड़े मुकाबले का साक्षी रहा है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कृष्णानगर में तृणमूल उम्मीदवार महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) भाजपा प्राथी अमृता राय को पीछे छोड़ कई हजार वोटों से आगे चल रही है. कृष्णानगर से टीएमसी की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा को 624711 वोट मिले है और उन्होंने 50 हजार से अधिक वोटों के साथ जीत हासिल कीं. उन्होंने बीजेपी की अमृता राय को पराजित किया है.

कृष्णानगर लोकसभा सीट पर एक नजर

2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कुल 2089516 जनसंख्या में से 87.34% ग्रामीण और 12.66% शहरी आबादी है. जाति जनसंख्या के अनुसार यहां ईसाई 0.01%, मुस्लिम 41 %, हिन्दू 58 % है. यहां पर अनुसूचित जाति 22.57 % व अनुसूचित जनजाति 1.69 % है. यहां पर लगभग 70 फीसदी अबादी साक्षर है. जिसमें 51.80 फीसदी पुरुष साक्षर है वहीं महिलओं की साक्षरता का दर 48.19 फीसदी है. यहां पर घरों की संख्या 494574 है.

साल 2019 में महुआ मोइत्रा ने दर्ज की थी जीत

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की महुआ मोइत्रा ने बीजेपी के कल्याण चौबे को हराकर कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में 63,218 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. महुआ मोइत्रा को 6,14,872 वोट मिले थे. बीजेपी के कल्याण चौबे को 5,51,654 वोट के साथ 40.37 फीसदी मत मिले थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 83.77% मतदान हुआ था. 2019 के संसदीय चुनाव में टीएमसी, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस को क्रमशः 45%, 40.37%, 8.8% और 2.8% वोट मिले, जबकि 2014 के संसदीय चुनाव में टीएमसी, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस को 35.16%, 26.4%, 29.45% और 5.99%वोट मिले थे.

Lok Sabha Election Results 2024: रायबरेली से राहुल गांधी आगे, नगीना से चंद्र शेखर आजाद ने बनाई बढ़त

2014 के लोकसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के तापस पॉल को 4,38,789 वोट के साथ 35% फीसदी मत मिले थे. वह 71,255 मतों से जीत हासिल की थी. माकपा के शांतनु झा को 3,67,534 वोट के साथ 30% फीसदी मत मिले थे. साल 2009 तापस पॉल 4,43,679 वोट के साथ 42% फीसदी मत मिले थे. वह 77,386 मतों से विजयी रहे थे. उन्होंने माकपा की ज्योतिर्मयी सिकदर को पराजित किया था.

Lok Sabha Election Result: इन 5 सीटों पर सोशल मीडिया की कड़ी नजर, जानें क्या है खास

कृष्णानगर के अंतर्गत 7 विधानसभा क्षेत्र

  • कृष्णानगर उत्तर
  • तेहट्टा
  • कालीगंज
  • नकाशीपाड़ा
  • नबद्वीप
  • छपरा
  • पलाशीपाड़ा

कृष्णानगर में मतदाताओं की संख्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें