Raj Thackeray: राज ठाकरे बोले- पीएम मोदी नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता

Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में पूरी तरह से उतर गए हैं. उन्होंने दो दिन पहले ही महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ ‘महायुति’ को बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश कर दी थी. अब उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है.

By ArbindKumar Mishra | April 13, 2024 3:26 PM
an image

Raj Thackeray: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, गुड़ी पड़वा के दिन हमने घोषणा की थी कि इस बार हम नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे. कई लोगों ने मेरे फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने आगे कहा, मैंने पहले 5 वर्षों में मोदी सरकार का विरोध किया था, क्योंकि उस समय स्थिति अलग थी, लेकिन जैसे-जैसे मोदी सरकार ने नई योजनाओं पर काम करना शुरू किया, मेरे विचार बदल गए. चाहे धारा 370 हो, राम मंदिर हो या एनआरसी.

मोदी नहीं होते, तो राम मंदिर नहीं बनता : राज ठाकरे

राज ठाकरे ने कहा, कई दशकों से राम मंदिर का काम रुका हुआ था वह काम लेकिन मोदी सरकार ने किया. अगर पीएम मोदी नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता. नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनना चाहिए. मोदी सरकार ने भारत की प्रगति में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. मोदी सरकार की जो भी योजनाएं हैं वो महाराष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण हैं, पीएम मोदी ने कभी भी किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया है, वो गुजरात से हैं और उन्हें गुजरात बहुत पसंद है, लेकिन वो सभी राज्यों के लिए सही निर्णय लेते हैं.

राज ठाकरे के प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन देने के विरोध में मनसे नेताओं ने पार्टी छोड़ी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कई पदाधिकारियों ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में भाजपा नीत महायुति गठबंधन को समर्थन देने के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मनसे छोड़ने वालों में शामिल पार्टी महासचिव कीर्ति कुमार शिंदे ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर अपने फैसले की जानकारी दी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में मतदान होगा और मतगणना चार जून को होगी.

Also Read: ईडी, सीबीआई और आईटी सरकार के हथियार, तमिलनाडु में गरजे राहुल गांधी

Exit mobile version