20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Modi 3.0: नरेंद्र मोदी 9 जून को लेंगे पीएम पद की शपथ, आज शाम तक होगा तय कौन बनेंगे मंत्री

नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी के साथ बीजेपी के कुछ बड़े नेता और जेडीयू और टीडीपी कोटे के मंत्री भी शपथ लेंगे.

Modi 3.0: नरेंद्र मोदी रविवार 9 जून को शाम 7:15 बजे तीसरी बार राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पीएम मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह जैसे बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के कुछ नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों का यह भी कहना है कि टीडीपी और जेडीयू के कोटे से कितने मंत्री बनाए जाएंगे यह तय हो चुका है और तय फाॅर्मूले के आधार पर ही मंत्रीपरिषद में नेताओं को जगह मिलेगी. वहीं शनिवार को पीएम आवास पर मंत्रिमंडल की रूपरेखा को लेकर बैठक जारी है. इस बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं.


राजघाट जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत से पहले यानी शपथग्रहण से पहले राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद ही वे राष्ट्रपति भवन जाकर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी ने अपने पहले दो शपथग्रहण से पहले भी राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया, उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्हें राष्ट्रपति ने सरकार बनाने का न्यौता भी दिया था.

Also Read : I-N-D-I-A ने नीतीश कुमार को दिया था प्रधानमंत्री पद का ऑफर! जदयू ने किया बड़ा खुलासा

जमीन से आसमान तक नजर, चाक चौबंद सुरक्षा, पड़ोसी देशों के प्रमुख बनेंगे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मेहमान

CWC Meeting: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चुनावी नतीजों पर मंथन, राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की उठी मांग


टीडीपी और जेडीयू का मिला साथ

18वीं लोकसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, लेकिन उसे अपने दम पर सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं मिला. लेकिन बीजेपी के साथ एनडीए के घटक दल हैं, जो अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार में भी उनके साथ थे. नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने अपना पूरा समर्थन पीएम मोदी को देने का वादा किया है, जिसके बाद केंद्र में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने आज एक इंटरव्यू में कहा है कि इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को पीएम पद का आॅफर दिया था, जिसे ठुकरा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू पीएम मोदी के साथ है और एनडीए की सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल अच्छे से पूरा करेगी.


लोकसभा का पहला सत्र 15 जून से

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून के आसपास शुरू होने की संभावना है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि नए सांसदों के शपथग्रहण के साथ ही लोकसभा का पहला सत्र शुरू होगा. इसी सत्र में नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा. पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल से दोनों सदनों का परिचय भी कराएंगे और 22 जून तक सत्र की समाप्ति होगी. हालांकि संसद सत्र की पक्की तारीख मंत्रिपरिषद ही तय करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें