राजमहल में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने JMM प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में कियी प्रचार, कहा- राहुल का हाथ करें मजबूत

झाखंड की तीन सीटों के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी उम्मीदवारों ने अपना पूरा जोर लग दिया. इसी क्रम में राजमहल लोकसभा सीट से प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

By Kunal Kishore | May 30, 2024 6:31 PM
an image

राजमहल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के मिल्लत उच्च विद्यालय श्रीकुंड के मैदान में गुरुवार को इंडिया गठबंधन की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी से आए कवि सह राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, विशिष्ट अतिथि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता व कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

क्या कहा इमरान प्रतापगढ़ी ने

राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मैं दिल्ली से राहुल गांधी का संदेश लेकर आया हूं. आप लोग विजय हासंदा को वोट देकर दिल्ली में राहुल गांधी का हाथ को मजबूत बनाएं. इमरान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी के लोग संविधान बदलने की बात करते हैं. लेकिन 4 जून को जब परिणाम आएगा तब मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. इसलिए सभी मिलकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट दें.

ये भी पढ़े : Lok Sabha Election 2024: राजमहल लोकसभा सीट के लिए 17 लाख मतदाता करेंगे 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्या कहा

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह गंगा जमुना की तहजीब है. इसे कायम रखने के लिए विजय हांसदा को विजयी बनाए. उन्होंने हेमंत सोरेन को शेर की संज्ञा दी और कहा कि शेर ने जेल से दहाड़ा है शेर अब बब्बर शेर हो गया है और शेर की पत्नी शेरनी हो गई है. दरअसल वह शेर हेमंत सोरेन और शेरनी कल्पना सोरेन को कह रहे थे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Video-2024-05-30-at-6.25.07-PM.mp4

इंडिया गठबंधन जीती तो हेमंत और आलमगीर आएंगे बाहर : राजेश ठाकुर

प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह मैदान सूना-सूना लग रहा है क्योंकि हमारे नेता आलमगीर साहब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए बोला कि ये लोग ईडी ,सीबीआई का गलत उपयोग कर सभी को जेल में डाल रहे हैं. पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाला और अब हमारे मंत्री आलमगीर आलम को जेल में डालने का काम किया. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हेमंत सोरेन और आलमगीर आलम बाहर आ जाएंगे. इस दौरान इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा भी मौके पर मौजूद थे. आपको बता दें आज चुनाव प्रचार थम गया है.

ये भी पढ़े : झारखंड लोकसभा चुनाव 2024: संताल की तीन सीटों के लिए 30 मई को थम जाएगा प्रचार का शोर, दिग्गजों की साख दांव पर

Exit mobile version