Munger Lok Sabha Election Result 2024: मुंगेर से ललन सिंह जीते, राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता को हराकर तीसरी बार बने सांसद

Munger Lok Sabha Election Result 2024: मुंगेर लोकसभा सीट के वोटों की गिनती हो चुकी है. जदयू उम्मीदवार ललन सिंह ने राजद की कुमारी अनिता को हराया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 4, 2024 5:20 PM

Munger Lok Sabha Election Result 2024: मुंगेर लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आ चुका है. मुंगेर संसदीय क्षेत्र से एनडीए के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी कुमारी अनिता को पराजित किया है. ललन सिंह लगातार दूसरी बार मुंगेर के सांसद बने हैं. कुल मिलाकर अब तक तीन बार ललन सिंह मुंगेर के सांसद बने.

मुंगेर में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला

मुंगेर लोकसभा सीट इसबार बिहार की चुनिंदा हॉट सीटों में एक बनी रही. यहां से एनडीए के लिए जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह उम्मीदवार बनाए गए थे जबकि महागठबंधन के लिए राजद ने यहां से बाहुबली अशोक महतो की नवविवाहिता पत्नी अनिता देवी को उम्मीदवार बनाया. दोनों के बीच कड़ी टक्कर की संभावना जतायी जाती रही. वर्ष 2019 के चुनाव में ललन सिंह यहां से जीते थे.

मुंगेर लोकसभा में पिछला मुकाबला

मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा आते हैं. इनमें तीन जिलों के क्षेत्र शामिल हैं. लखीसराय के सूर्यगढ़ा और लखीसराय व पटना के बाढ़ और मोकामा भी मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के ही अंदर आता है. मुंगेर से कांग्रेस, जनता दल,कम्यूनिस्ट पार्टी,समता पार्टी, राजद, जदयू और लोजपा के उम्मीदवार अबतक जीतकर संसद जा चुके हैं. पिछले चुनाव में जदयू के उम्मीदवार ललन सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी को सीधी टक्कर में मात दी थी.

मुंगेर सीट का इतिहास..

इस बार पूर्व की प्रत्याशी नीलम देवी जदयू उम्मीदवार ललन सिंह की प्रस्तावक बनी थीं. जबकि 2014 के चुनाव में लोजपा की वीणा देवी ने जदयू के उम्मीदवार रहे ललन सिंह को हराया था. बता दें कि मुंगेर लोकसभा से मथुरा प्रसाद मिश्र, सुरेश चंद्र मिश्रा, बनारसी प्रसाद सिन्हा, मधु लिमये, श्रीकृष्ण सिंह, ब्रह्मानंद मंडल जैसे दिग्गज व चर्चित नेता जीतकर सांसद बन चुके हैं. इस सीट पर चुनाव तब ही दिलचस्प हो गया जब जेल से छूटकर बाहर आए अशोक महतो ने शादी रचायी और उनकी पत्नी अनीता देवी को राजद ने सिंबल थमाया था.

Next Article

Exit mobile version