Loading election data...

PM Modi Bastar Rally: छत्तीसगढ़ में गरजे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस ने आदिवासी समुदाय का किया अपमान

PM Modi Bastar Rally: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से चुनावी मोड़ में उतर चुके हैं. इसी क्रम में वो छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस को जमकर निशाना बनाया.

By ArbindKumar Mishra | April 8, 2024 4:51 PM
an image

PM Modi Bastar Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, आजादी के बाद कांग्रेस ने सोचा कि उसके पास देश को लूटने का लाइसेंस है, लेकिन 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस रद्द कर दिया. उन्होंने आगे कहा, मैंने ऐसा किया इसलिए क्योंकि आपने मोदी को लाइसेंस दे दिया है. पीएम मोदी ने आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस की दुकान अब बंद हो गई है, लुट का लाइसेंस रद्द को चुका है, वैसे में वे मोदी को गाली देंगे या नहीं? पीएम मोदी ने कहा, ये मेरे करोड़ों देशवासी, मेरी माताएं-बहनें, आज मेरी रक्षा कवच कौन बन गई हैं, ये मेरी रक्षा करेंगे.

खर्च काम कराए, बचत बढ़ाए बार-बार, फिर एक बार मोदी सरकार

छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, देश के गरीब लोग आज कह रहे हैं खर्च काम कराए, बचत बढ़ाए बार-बार, फिर एक बार मोदी सरकार. छत्तीसगढ़ वासियों ने बस्तर के मेरे भाई-बहनों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है.

भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, हम कहते हैं कि ‘भ्रष्टाचार हटाओ’, तो वह कहते हैं कि ‘भ्रष्टाचारी बचाओ.’ मोदी ने कहा कि वे चुनावी रैलियां नहीं कर रहे हैं, वे भ्रष्टाचारियों को बचाने की रैलियां कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, सारे लोग कान खोलकर सुन लें कि मोदी को चाहे जितनी धमकियां दो लेकिन भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है.

देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया. सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. कोविड के दौरान हमारी सरकार ने गरीब लोगों को मुफ्त टीके और मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और इस योजना को अगले 5 वर्षों के लिए भी बढ़ा दिया गया है.

कांग्रेस की घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप

बस्तर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया. जिन कांग्रेस नेताओं ने इस कदम को गलत बताया, उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. इससे पता चलता है कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है. कांग्रेस ने जो घोषणापत्र बनाया है उसमें भी मुस्लिम लीग की छाप है. आज भी कांग्रेस को देश की जनता की जरूरतों से कोई लेना-देना नहीं है, हर गारंटी को भाजपा सरकार ही लागू कर रही है जमीन पर.

कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समुदाय का अपमान किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समुदाय का अपमान किया, उसी आदिवासी समुदाय की बेटी आज देश की राष्ट्रपति है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया है. भाजपा ने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय और अलग बजट बनाया है, पिछले 10 वर्षों में आदिवासी कल्याण का बजट पांच गुना बढ़ाया गया है.

Also Read: ‘जेल का जवाब वोट से’, लोकसभा चुनाव को लेकर AAP का अनोखा अभियान

Also Read: अमेरिका में नरेंद्र मोदी के समर्थन में निकाली गई रैली, तस्वीर आई सामने

Exit mobile version