Lok Sabha Election 2024: बीजेपी में शामिल होते ही नवीन जिंदल की लगी लॉटरी, कुरुक्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होते ही नवीन जिंदल की लॉटरी भी लग गई. पार्टी ने उन्हें हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
Lok Sabha Election 2024: नवीन जिंदल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया और बताया कि वो कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. कांग्रेस छोड़ने के कुछ देर बाद ही उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. भाजपा महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में उन्होंने केंद्र व हरियाणा की सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का धन्यवाद करता हूं. आज मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. इस अवसर पर तावड़े ने कहा कि जिंदल के भाजपा में शामिल होने से विशेषकर हरियाणा में पार्टी और मजबूत होगी.
नवीन जिंदल ने बताया जीवन का महत्वपूर्ण दिन
कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए नवीन जिंदल ने कहा, आज मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है. भाजपा के साथ जुड़कर मैं विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में योगदान देना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बीजेपी ने मुझे यह मौका दिया. आज होली के शुभ अवसर पर मेरा लक्ष्य देश में और अधिक खुशियां लाना है. हम पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी अपने भारत को विकसित भारत बनाने की कोशिश कर रहे हैं और हमें इसमें सफलता मिलेगी.
बीजेपी ने पांचवीं सूची में 111 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार को 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री वी के सिंह की जगह गाजियाबाद से स्थानीय विधायक अतुल गर्ग को टिकट दिया है जबकि बिहार के बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काटकर उनके स्थान पर मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है. पीलीभीत से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर उनके स्थान पर राज्य सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से टिकट दिया गया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी की इस सूची में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का भी नाम है. उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दिया गया है.
Also Read: बिहार में भाजपा के 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, अश्विनी चौबे, छेदी पासवान और अजय निषाद का कटा टिकट
Also Read: BJP की पांचवीं लिस्ट में चतरा से कालीचरण सिंह, धनबाद से ढुलू महतो व दुमका से सीता सोरेन को टिकट
Also Read: बीजेपी की पांचवी लिस्ट जारी, उम्मीदवारों में कंगना रनौत और अरुण गोविल के नाम
Also Read: बीजेपी ने ‘राम’ को भी दिया टिकट, मेरठ से चुनाव लड़ेंगे अरुण गोविल, तीन बार के सांसद का पत्ता कटा