Lok Sabha Election 2024: नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिल, प्रधानमंत्री मोदी पर कह दी बड़ी बात

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लग रहा है. जिंदल स्टील के चेयरमैन और पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट डालकर दी. कांग्रेस छोड़ने के तुरंत बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

By ArbindKumar Mishra | March 24, 2024 10:50 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफे की घोषणा एक्स पर पोस्ट डालकर की. उन्होंने ट्वीट किया, मैंने 10 वर्षों तक कुरूक्षेत्र से सांसद के रूप में संसद में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को धन्यवाद देता हूं. आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

पूर्व सांसद नवीन जिंदल भाजपा में शामिल

कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद नवीन जिंदल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, आज मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है. मुझे गर्व है कि मैं आज बीजेपी में शामिल हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेवा कर सकूंगा. मैं पीएम मोदी के ‘विकसित भारत’ सपने में योगदान देना चाहता हूं. उन्होंने आगे कहा, इसके लायक मुझे समझा और मुझे बीजेपी ने मौका दिया, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी पार्टी को धन्यवाद. मैं पूरी कोशिश करुंगा की उनके बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा कर सकूं.

नवीन जिंदल बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे

कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए नवीन जिंदल ने कहा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बीजेपी ने मुझे यह मौका दिया. आज होली के शुभ अवसर पर मेरा लक्ष्य देश में और अधिक खुशियां लाना है. हम पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी अपने भारत को विकसित भारत बनाने की कोशिश कर रहे हैं और हमें इसमें सफलता मिलेगी.

मेरे इस्तीफे से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा : नवीन जिंदल

नवीन जिंदल से जब लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, बीजेपी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी. मैं उस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाऊंगा. मैं पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय नहीं था. 10 वर्षों में उनके किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया. पिछले 10 साल में मैं राजनीति से पूरी तरह से अलग हो गया था. मेरा ध्यान केवल अपने काम, सामाजिक कार्य और विश्वविद्यालय पर था। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मेरे इस्तीफे से उन (कांग्रेस) पर कोई फर्क पड़ेगा क्योंकि मेरा वहां न तो कोई प्रभार था और न ही मैं कभी कोई पदाधिकारी था. अब जब मैं राजनीतिक जीवन में आ रहा हूं और बीजेपी में शामिल हो गया हूं तो अब बीजेपी की नीतियों पर चलते हुए हम सब मिलकर अपने सपनों का भारत बनाने का प्रयास करेंगे.

Also Read: BSP ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, कानपुर से कुलदीप भदौरिया को टिकट

Exit mobile version