Narendra Modi: ओडिशा के मयूरभंज में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आजकल नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक चिंतित हैं. उन्हें यह देखकर चिंता हो रही है कि पिछले एक साल में नवीन बाबू का स्वास्थ्य इतना खराब कैसे हो गया है. नवीन बाबू के करीबी लोग जब भी मुझसे मिलते हैं तो नवीन बाबू के स्वास्थ्य के बारे में जरूर चर्चा करते हैं, वे मुझसे कहते हैं कि नवीन बाबू अब अपने आप कुछ भी करने में सक्षम नहीं हैं. नवीन बाबू के लंबे समय से करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी बिगड़ती सेहत के पीछे कोई साजिश हो सकती है. क्या नवीन बाबू की बिगड़ती सेहत के पीछे कोई साजिश है? पीएम मोदी ने कहा, यह जानना ओडिशा के लोगों का अधिकार है कि क्या नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता का आनंद ले रही लॉबी नवीन बाबू के खराब स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार है. इस रहस्य से पर्दा उठना चाहिए. 10 जून के बाद जब बीजेपी ओडिशा में सत्ता में आएगी तो एक विशेष समिति बनाई जाएगी जो इस बात की जांच करेगी कि नवीन बाबू की तबीयत क्यों बिगड़ रही है.
मयूरभंज की धरती महिला सशक्तिकरण की धरती : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मयूरभंज की यह धरती महिला सशक्तिकरण की धरती है. अब तक मयूरभंज की जय-जयकार इसलिए होती थी क्योंकि यहां मां सुभद्रा का रथ सिर्फ महिलाएं खींचती हैं. लेकिन अब मयूरभंज की बेटी 140 करोड़ के देश का नेतृत्व कर रही है. हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की तीनों सेनाओं की कमान संभालती हैं और वो मयूरभंज की बेटी हैं. ये मयूरभंज और ओडिशा के लिए गर्व की बात है.
बीजद के 25 साल के शासन पर पूर्ण विराम लगने का आ गया समय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजद पर हमला करते हुए कहा, मुझे खुशी है कि ओडिशा ने बीजद के 25 साल के शासन पर पूर्ण विराम लगाने का फैसला किया है. मैं यहां आपको 10 जून को भाजपा के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने आया हूं.
Also Read: प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’