स्टालिन ने चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जून को शपथ ले सकते हैं, उन्होंने आज अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है. सात जून को उन्हें संसदीय दल का नेता चुना जा सकता है.

By Rajneesh Anand | June 5, 2024 10:38 PM
an image

लाइव अपडेट

स्टालिन ने चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, मैंने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि हम तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे. मुझे विश्वास है कि वह केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, दक्षिणी राज्यों की वकालत करेंगे और हमारे अधिकारों की रक्षा करेंगे.

पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, रात्रिभोज में हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

जिन्हें संविधान पर भरोसा है, वो साथ आएं : खरगे

इंडिया गठबंधन की बैठक में मल्लिाकार्जुन खरगे ने कहा, चुनाव रिजल्ट मोदी की नैतिक हार है. उन्होंने कहा, सभी दलों का गठबंधन में स्वागत है. उन्होंने आगे कहा, जिन्हें संविधान पर भरोसा है, वो साथ आएं.

अगर नीतीश कुमार किंग मेकर हैं तो बिहार को दिलाएं विशेष राज्य का दर्जा

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, NDA के पास नंबर है लेकिन हम चाहेंगे कि जिसकी सरकार बने वह बिहार को लेकर विषेश ध्यान दें। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए. हमारे मंत्रीमंडल ने 75% के आरक्षण शेड्यूल-9 में डालने का प्रस्ताव रखा था. अगर नीतीश कुमार किंग मेकर के रूप में हैं तो वे बिहार के लिए इतना तो कर ही सकते हैं. पहली बार नरेंद्र मोदी का मैजिक खत्म हो चुका है, वे बहुमत से काफी दूर हैं, वे अपने दो बड़े सहयोगी के बिना नहीं चल सकते हैं.

खरगे आवास पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन

झारखंड के सीएम और जेएमएम नेता चंपाई सोरेन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर भारत गठबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे. इसके साथ ही गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंची हैं.

कुछ देर में इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू

एनडीए की बैठक के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू होने वाली है. जिसमें गठबंधन दल के प्रमुख नेता पहुंचने लगे हैं. बैठक में शरद पवार, संजय राउत, राहुल गांधी, सहित कई दिग्गज नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवाप पर पहुंचे हैं.

राष्ट्रपति ने 17वीं लोकसभा भंग की

कैबिनेट ने आज की बैठक में राष्ट्रपति को 17वीं लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सलाह दी है. राष्ट्रपति ने कैबिनेट की सलाह स्वीकार कर ली है और 17वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

पीएम मोदी के साथ एनडीए नेताओं की बैठक खत्म

पीएम मोदी के आवास में एनडीए नेताओं की बैठक समाप्त हो चुकी है. ऐसी खबर आ रही है कि पीएम मोदी एनडीए नेताओं के साथ मिलकर आज रात राष्ट्रपति भवन जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनडीए के घटक दलों की बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम से रवाना हुए.

आज ही सरकार बनाने का दावा करने पर विचार

एनडीए की बैठक में आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करने पर विचार किया जा रहा है. संभव है कि पीएम मोदी आज ही अपना दावा करें.

एनडीए की बैठक शुरू

एनडीए की बैठक प्रधानमंत्री आवास पर शुरू हो गई है. इस बैठक में चिराग पासवान, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी सहित बीजेपी के कई नेता शामिल हैं.

मैं चाहता हूं नरेंद्र मोदी पीएम बने : जीतन राम मांझी

हम के नेता जीतन राम मांझी ने कहा है कि मैं यह चाहता हूंं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हम उनके साथ हैं. एनडीए की बैठक में शामिल होने से पहले उन्होंने यह बात कही.

NDA के नेता पहुंच रहे पीएम आवास

NDA : लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद अब गठबंधन के नेता सरकार बनाने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं. कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर यह बैठक शुरू हो जाएगी. इस बैठक में भाग लेने के लिए एनडीए के नेता टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू, जदयू नेता नीतीश कुमार और ललन सिंह, एलजेपी नेता चिराग पासवान सहित बीजेपी के नेता पीएम आवास पहुंचने लगे हैं.

17वीं लोकसभा भंग

आज नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने बैठक कर 17वीं लोकसभा को भंग करने की अनुशंसा की, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. पीएम मोदी के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है कि नरेंद्र मोदी आठ जून को शपथ ले सकते हैं. इससे पहले एनडीए की बैठक सात तारीख को होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा.

Exit mobile version