पीएम मोदी के पैर छूने के लिए झुके नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री ने पकड़ लिए हाथ, कहा- हमेशा रहेंगे साथ

NDA Parliamentary Party Meeting: एनडीए संसदीय दल की बैठक में जेडीयू मुखिया नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छूए. हालांकि नरेंद्र मोदी ने उनका हाथ बीच में ही पकड़ लिया, इसके बाद नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को नमस्कार कर आगे बढ़े.

By Pritish Sahay | June 7, 2024 3:22 PM

NDA Parliamentary Party Meeting: एनडीए संसदीय दल की बैठक में एक बड़ा सुंदर और मनोरम दृश्य नजर आया. साथ ही यह भी दिखा की एनडीए गठबंधन की गांठ कितनी मजबूत है. दरअसल एनडीए संसदीय दल की बैठक में उस समय भावुक माहौल हो गया जब बिहार के सीएम और जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की. बैठक में अपनी बात खत्म करने के बाद वापस अपनी कुर्सी की जाते समय नीतीश कुमार अचानक पीएम मोदी की तरफ बढ़े और उनके पैर छूने लगे. हालांकि नरेंद्र मोदी ने उनका हाथ बीच में ही पकड़ लिया, इसके बाद नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को नमस्कार कर आगे बढ़े. पीएम मोदी और नीतीश कुमार की इतनी गहरी बॉडिंग देख बीजेपी और जेडीयू के नेता गदगद नजर आये. वहीं पास खड़े बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी यह दृश्य देखते रह गये.

हम आपके साथ हैं- नीतीश कुमार
बैठक में हिस्सा लेने आये जेडीयू मुखिया नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब एक साथ है. आगे भी हम मिलकर काम करेंगे. नीतीश कुमार ने मंच से बोलते हुए कहा कि आप रविवार को शपथ लेने वाले है, लेकिन मैं चाहता हूं कि आज आज ही पीएम पद की शपथ ले लें. नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि आपके नेतृत्व में मिलकर काम करें. नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब नरेन्द्र मोदी के सभी फैसलों में उनके साथ खड़े रहेंगे: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने राजग की बैठक में कहा।

देश का भरोसा सिर्फ एनडीए पर- पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल से अपने संबोधन में कहा कि 2024 का जनादेश एक बात को बार-बार पुख्ता कर रहा है कि आज के परिदृश्य में देश का भरोसा सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर है. जब इतना अटूट भरोसा हो तो देश की अपेक्षाएं बढ़ना स्वाभाविक है. मैंने पहले भी कहा था कि हमने जो 10 साल काम किया, वो तो सिर्फ ट्रेलर है… ये सिर्फ चुनावी बयान नहीं था, ये मेरा कमिटमेंट था… आने वाले समय में भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा.

एनडीए संसदीय दल की बैठक
बता दें, नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी एनडीए (NDA) की संसदीय दल की बैठक आज यानी शुक्रवार 7 जून को आयोजित की गई. यह बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित की गई. बैठक में एनडीए के तमाम नेता सांसद शामिल हुए. इस मीटिंग में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया. बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. इसके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कई और राज्यों से सीएम शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version