27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: नयी सरकार के लिए 100 दिन के एजेंडे पर काम शुरू, अंतिम रूप देने में जुटी सचिवों की 10 टीम

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में अबतक तीन चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं. 13 मई को चौथे चरण के लिए वोटिंग देशभर के 10 राज्यों के कुल 96 सीटों पर होना है.

Lok Sabha Election: एक ओर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में मतदान कार्य प्रगति पर हैं, तो दूसरी ओर नई सरकार के गठन के लिए अभी से तैयारी हो चुकी है. नई सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर सचिवों की 10 टीम काम करना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले 100 दिन के एजेंडी की घोषणा की थी.

4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का आना है रिजल्ट

लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में कराए जा रहे हैं. 4 जून को रिजल्ट आना है. इसी दिन तय हो जाएगा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी.

सचिवों की टीम 10 अलग-अलग क्षेत्रों पर कर रहे काम

नई सरकार के गठन से पहले ही सचिवों की अलग-अलग टीम 10 अलग-अलग क्षेत्रों पर काम कर रहे हैं. सरकार गठन के बाद होने वाली मंत्रीपरिषद की पहली बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. सरकार के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए सचिवों के विभिन्न समूह की बैठकें हो रही हैं. जिसमें कृषि, वित्त, विदेश, रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय शामिल हैं.

पीएम मोदी का दावा, तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि 4 जून को एनडीए की धमाकेदार जीत होगी और वो तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक टीवी साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने 100 दिनों के एजेंडे पर अभी से काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा था कि 10 साल का कार्यकाल तो केवल ट्रेलर था, फिल्म अभी बाकी है.

Also Read: इंडी गठबंधन और पाकिस्तान का डीएनए मिलता जुलता- सीएम योगी आदित्यनाथ

Also Read: अरविंद केजरीवाल का छलका दर्द, कहा- जेल में मुझे 15 दिन तक नहीं दी गई इंसुलिन

पीएम मोदी ने दिया 400 प्लस का नारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 प्लस का नारा दिया है. बीजेपी ने दावा किया है कि चुनाव में उसे 370 से अधिक सीटें मिलेंगी, जबकि एनडीए को 400 प्लस सीटें मिलेंगी. हालांकि ‘इंडिया’ गठबंधन ने बीजेपी और पीएम मोदी के इस दावे को जुमला बता दिया है. विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि इस बार एनडीए को 150 से अधिक सीटें नहीं मिलने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें