17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nitin Gadkari: रैली के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिरे नितिन गडकरी

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक चुनावी सभा के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिर गए. हालांकि अब उनकी स्थिति ठीक है. अपने स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दिया.

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली में भाषण के दौरान बेहोश हो गये. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता गडकरी पुसाद में चुनाव प्रचार कर रहे थे, जो यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. गडकरी जैसे ही बेहोश हुए उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें मंच से बाहर ले गए. हालांकि, केंद्रीय मंत्री कुछ मिनट बाद ठीक हो गए और उन्होंने अपना भाषण पूरा किया.

गडकरी ने पोस्ट कर बताया अपना हाल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट डाला और अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया. उन्होंने लिखा, पुसद, महाराष्ट्र में रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं और अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.

अगले पांच दिन हीट वेव का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी भारत के बड़े हिस्से में उष्ण लहर (हीट वेव) अगले पांच दिन तक जारी रहने की चेतावनी दी है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में उष्ण लहर की स्थिति है और यह इस महीने में दूसरी बार है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 अप्रैल से ओडिशा में और 17 अप्रैल से पश्चिम बंगाल में गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों में उष्ण लहर की स्थिति बनी हुई है. इसने कहा कि तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, गोवा, केरल, पश्चिम बंगाल और बिहार में उच्च आर्द्रता लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

पहले भी मंच पर बेहोश होकर गिर चुके हैं गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहली बार मंच पर बेहोश नहीं हुए हैं, इससे पहले 2018 में भी गडकरी महाराष्ट्र के अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिर गए थे. मंच पर मौजूद तात्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव ने उन्हें सहारा दिया. उस समय बताया गया था कि शुगर लेवल कम होने की वजह से उनका स्वास्थ्य खराब हुआ था और बेहोश हो गए थे.

नागपुर से तीसरे बार चुनावी मैदान में नितिन गडकरी

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर लोकसभा सीट से तीसरे बार मैदान में उतारा है. लगातार 12 चुनाव जीत चुकी कांग्रेस को गडकरी 2014 के चुनाव में जोरदार तरीके से हराया था. उसके बाद 2019 में उन्हें शानदार जीत मिली.

गर्मी की वजह से झारखंड कांग्रेस के नेता की थी तबीयत बिगड़ी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैली और चुनावी सभा कर रही हैं. गर्मी की वजह से नेता लगतार बीमार भी हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बेहोश होने की खबर से पहले मंगलवार को झारखंड से भी ऐसी ही खबर आई थी. झारखंड के कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गयी. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी.

Also Read: अंबेडकर नगर में फूड पॉइजनिंग से 70 बीमार, शादी समारोह में खाया था खाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें