Lok Sabha Election 2024: 10 रिजर्व सीट पर एनडीए और एक-एक सीट पर द्रमुक और कांग्रेस की बढ़त

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ा झटका लगा है. पार्टी अकेले दम पर बहुमत के आंकड़े तक पहुंचती नहीं दिख रही है. लेकिन एनडीए बहुमत के आंकड़े से काफी आगे चल रही है. कांग्रेस ने शानदार वापसी की है.

By AmleshNandan Sinha | June 4, 2024 5:13 PM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों पर नजर डालें तो कम से कम 10 रिवर्ज सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इनमें राजस्थान की बीकानेर सीट से गठबंधन के प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल और बिहार की हाजीपुर सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान शामिल हैं. विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल दल द्रमुक के ए राजा तमिलनाडु के नीलगिरि निर्वाचन क्षेत्र पर बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि एक सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

अकेले भाजपा बहुमत से दूर

सुबह 11:45 बजे तक उपलब्ध रुझानों में एनडीए 300 सीटों पर काफी आगे चल रहा था. यह आंकड़ा 272 के बहुमत के आंकड़े से काफी ज्यादा था. हालांकि भारतीय जनता पार्टी अकेले स्पष्ट बहुमत लाती नहीं दिख रही है. लेकिन एनडीए स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रहा है और सरकार बननी तय है. वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) ने भी महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है. इस बार इस गठबंधन ने 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई है.

Lok Sabha Election Result 2024: एनडीए उम्मीदवार उत्तर बिहार में विजय की ओर,जानें विपक्ष का हाल…

Election Result: इंदौर लोकसभा सीट पर बना अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड, देखें आंकड़ों की नजर में

बिहार में 10 रिजर्व सीटों पर एनडीए आगे

रिजर्व सीटों की बात करें तो बीकानेर से लेकर राष्ट्रीय राजधानी की उत्तर-पश्चिम दिल्ली तक भाजपा के नेतृत्व वाला राजग कई आरक्षित सीट पर आगे चल रही है. रुझानों के अनुसार बिहार में भाजपा कम से कम सात सुरक्षित सीट पर जबकि उसके सहयोगी दल कम से कम तीन सीटो आगे है. इनमें दो सीट पर लोजपा (आरवी) और एक सीट पर जद (यू) आगे है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र में, भाजपा के भोला सिंह 93,709 मतों के अंतर से आगे थे.

NDA बहुमत की ओर

शाम 4 बजे तक के रूझानों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 233 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने 4 सीटों पर कब्जा कर लिया है और 94 सीटों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. यह पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पिछली बार सपा को केवल पांच सीटें मिली थीं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का दबदबा कायम है. पार्टी 29 सीटों पर आगे चल रही है. पंजाब में कांग्रेस ने शानदार वापसी की है और दो सीटें जीतकर पांच पर बढ़त बनाए हुए है.

Next Article

Exit mobile version