Loading election data...

Pawan Singh Karakat Seat Result 2024: जीत का स्वाद नहीं चख पाए पवन सिंह, राजा राम सिंह ने मारी बाजी

Pawan Singh Karakat Seat Result 2024: पवन सिंह अपनी मेहनत के बदौलत हर कुछ हासिल कर लेते हैं. पहले उन्होंने भोजपुरी फिल्मों से पूरी दुनिया में नाम कमाया.

By Ashish Lata | June 4, 2024 6:59 PM
an image

Pawan Singh Karakat Seat Result 2024: भोजपुरी इंडस्ट्री के जान और सबके दिलों की धड़कन पवन सिंह की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ पवन लाजवाब सिंगर भी हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में भोजपुरी अभिनेता बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन राजनीति में जनता का दिल जीतने में वो कामयाब नहीं रहे. काराकट सीट से वो दूसरे नंबर पर रहे. जबकि इस सीट से राजा राम सिंह ने बाजी मार ली. इस सीट से उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे. बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

कौन हैं भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह
पवन सिंह एक लोकप्रिय भोजपुरी गायक के साथ-साथ दमदार एक्टर भी हैं. उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में “पावर स्टार” के नाम से भी जाना जाता है. एक्टर ने 1997 में अपना पहला एल्बम ‘ओढ़निया वाली’ रिलीज किया था. 1986 में बिहार के जोकहरी गांव में जन्मे पवन सिंह ने बचपन से ही सिंगिंग में रुचि दिखाई और स्टेज शो भी करना शुरू कर दिया. 2008 में अपने गीत ‘लॉलीपॉप लागेलू’ रिलीज हुई. इस गाने ने एक्टर को वर्ल्डवाइड फेमस कर दिया. यह गीत आज भी शादियों में बजाया जाता है. उन्होंने 2007 में फिल्म ‘रंगली चुनरिया तोहरे नाम’ से फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी. जिसमें ‘क्रैक फाइटर’, ‘राजा’, शेर सिंह’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘सत्या’, ‘हर हर गंगे’ शामिल हैं.

Also Read- Lok Sabha Elections Result 2024: शुरुआती रुझान में एनडीए 290 और इंडिया गठबंधन 226 सीटों पर आगे

Also Read- Lok Sabha Election Result 2024: चुनावी नतीजों से पहले भगवान की शरण में उम्मीदवार, समर्थक कर रहे मिठाइयां बनाने की तैयारियां


पवन सिंह की पर्सनल लाइफ ने खूब बटोरी सुर्खियां
उन्होंने साल 2020 में ‘एबीसीडी’ एक्ट्रेस लॉरेन गोटलिब के गाने ‘कमरिया हिला रही है’ से बॉलीवुड में कदम रखा. पवन सिंह ने ‘लुट गए’ जैसे लोकप्रिय हिंदी गाने का भोजपुरी कवर वर्जन भी बनाया है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो पवन सिंह ने 2014 में नीलम सिंह से शादी की थी. हालांकि साल 2015 में नीलम ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद एक्टर काफी मुश्किल वक्त से गुजरे. उनका भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ भी अफेयर रहा था. हालांकि पवन ने अचानक 2018 में ज्योति सिंह से शादी की थी. इनकी मैरिज लाइफ में भी काफी प्रोब्लम आई और दोनों ने तलाक की अर्जी भी दी थी. हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और आज कपल खुशी-खुशी रह रहे हैं.

Also Read- काराकाट में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को एक मंच पर देख कर भीड़ हुई बेकाबू, तोड़ी कुर्सियां

Exit mobile version