PM Modi Rajasthan Rally: ‘भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा’, राजस्थान में पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

PM Modi Rajasthan Rally: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के करौली में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने रैली में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, कांग्रेस भ्रष्टाचार और परिवारवाद में फंसी.

By ArbindKumar Mishra | April 11, 2024 4:31 PM

PM Modi Rajasthan Rally: राजस्थान के करौली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 2024 का लोकसभा चुनाव विकसित भारत अभियान को नई ऊर्जा प्रदान करने वाला चुनाव है. पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने उन समस्याओं का समाधान निकाला है, जिसे कांग्रेस ने छोड़ दिया था. कांग्रेस ने दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन मोदी ने 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला.

भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करौली में बोले, भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस का इतिहास खतरनाक ही नहीं, कांग्रेस के इरादे भी खतरनाक हैं. कांग्रेस जनता की मजबूरियों में मुनाफा खोजती है.

कांग्रेस ने किसानों को उनके हाल में छोड़ा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया था लेकिन भाजपा सरकार आज किसानों को समृद्ध बनाने का काम कर रही है. आज देश के 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है. यह पहली बार है कि किसी सरकार को मवेशियों की भी चिंता हुई है. पालतू जानवरों को मुफ्त टीकाकरण मिल रहा है.

पीएम मोदी बोले- 4 जून को 400 पार

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, यह ‘भक्ति’ और ‘शक्ति’ की भूमि है. आपका आशीर्वाद और यहां मौजूद युवाओं और महिलाओं की भारी संख्या हमारे लिए एक बहुत बड़ा संदेश है. देश में 4 जून के नतीजे आज करौली में साफ दिख रहे हैं ‘4 जून, 400 पार’.

Also Read: मुस्लिम हों या ईसाई, भारत में हर अल्पसंख्यक शान और आराम से जीवन जीता है, पीएम मोदी ने कहा

Next Article

Exit mobile version