झारखंड : पीएम मोदी ने इन लोकसभा क्षेत्रों में किया था प्रचार, इनके सिर सजा जीत का ताज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चुनाव के दौरान 6 दौरे किए. पीएम ने कुल 12 लोकसभा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया.

By Kunal Kishore | June 5, 2024 7:16 PM
an image

रांची, आशीष श्रीवास्तव :लोकसभा चुनाव 2024 के घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लगभग 6 बार झारखंड का दौरा कर चुके हैं. उनकी आखिरी जनसभा अंतिम चरण के चुनाव से पहले 28 मई को दुमका में हुई थी. इसके अलावा पीएम सिंहभूम, रांची, पलामू, लोहरदगा, कोडरमा, चतरा, जमशेदपुर का भी दौरा कर चुके हैं. जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री विपक्ष पर हमलावर रहे थे. उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम को अपने हर जनसभा में कटघरे में खड़ा किया था. झारखंड में बीजेपी के गठबंधन को कुल 9 सीटें मिली है.

सिहंभूम में पीएम की सभा का नहीं दिखा असर

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी पहली बार 3 मई को झारखंड आए थे. उस दिन उन्होंने दो लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया था. पीएम की पहली जनसभा झारखंड के सिंहभूम लोकसभा‌ क्षेत्र के चाईबासा शहर में हुई थी. उसके बाद पीएम झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे थे. जहां उन्होंने रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक लगभग 3 घंटे का रोड शो किया था. सिहंभूम में जहां पीएम मोदी ने रैली की थी वहां से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा को हार का सामना करना पड़ा. गीता कोड़ा को झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी ने 1 लाख 68 हजार 402 वोटों से पराजित किया. वहीं रांची में बीजेपी के संजय सेठ ने अपना परचम लहराया.

खूंटी और लोहरदगा सीट पर नहीं चला मोदी मैजिक, केंद्रीय मंत्री हारे चुनाव

पीएम का दूसरा झारखंड दौरा 4 मई को हुआ था. इस दौरान भी उन्होंने दो लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया था. उनका पहला दौरा पलामू लोकसभा क्षेत्र में था. पलामू में बीजेपी के वीडी राम ने शानदार जीत दर्ज की है. वीडी राम ने इंडिया गठबंधन की आरजेडी प्रत्याशी ममता भूइयां को 2,88,807 वोटों से मात दी. इसके बाद पीएम झारखंड के लोहरदगा के लिए रवाना हो गए थे. जहां उन्होंने गुमला के सिसई में जनसभा को संबोधित किया था. सिसई में उन्होंने लोहरदगा से बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव और खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में प्रचार किया था. अर्जुन मुंडा और समीर उरांव दोनों को 1 लाख से अधिक वोटों से हार गए.

चतरा में पीएम ने की थी सभा, परिणामों में दिखा असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया में पहुंचे थे. यह पीएम का झारखंड में तीसरा दौरा था. पीएम बनने के बाद सिमरिया के धरती पर पीएम पहली बार पहुंचे थे. वहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि “शहजादे को अपनी उम्र से भी कम सीट मिलने जा रही है. साथ ही, पीएम ने कहा था कि, यह लोग देश की संपत्ति मुसलमान को देना चाहते हैं.” चतरा से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने जीत दर्ज की है.

पीएम मोदी ने कोडरमा में की थी जनसभा, अन्नपूर्णा ने दर्ज की शानदार जीत

पीएम मोदी चौथी बार 14 मई को कोडरमा संसदीय क्षेत्र के बिरनी के पेशम गांव में पहुंचे थे. जहां उन्होंने कोडरमा और गिरिडीह प्रत्याशी के पक्ष में रैली को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को लेकर कांग्रेस और झामुमो पर हमलावर रहे. इसके अलावा नक्सलवाद को लेकर भी पीएम ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे. कोडरमा से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जीत दर्ज की है. वहीं गिरिडीह से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी भी चुनाव जीत गए.

विद्युत वरण महतो ने जीता चुनाव, पीएम ने किया था प्रचार

पीएम नरेंद्र मोदी पांचवी बार 19 मई को झारखंड के जमशेदपुर गए थे. उन्होंने जनता से कहा था कि, “झारखंड का नाम आते ही नोटों की गाड़ी की याद आती है इन लोगों ने( कांग्रेस और जेएमएम) सेनी की भी जमीन छीन ली. नोटों के जो पहाड़ मिले हैं आखिर वह पैसा किसका है. वह आपका पैसा है.” जमशेदपुर के बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने यहां शानदार जीत दर्ज की है.

राजमहल और दुमका में बीजेपी को मिली हार, पीएम का प्रचार भी नहीं आया काम

अंतिम चरण के चुनाव से पहले 28 में को पीएम ने झारखंड के दुमका का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. चुनाव में अपने अंतिम झारखंड दौरे पर उन्होंने दुमका, गोड्डा और राजमहल के प्रत्याशियों के लिए सभा की थी. गोड्डा से निशिकांत दुबे तो जीत गए लेकिन दुमका से सीता सोरेन और राजमहल से ताला मरांडी को हार का सामना करना पड़ा.

Exit mobile version