Narendra Modi: दिल्ली में पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2024 का ये चुनाव भारत को टॉप 3 अर्थव्यवस्था में लाने के लिए है, 2024 का ये चुनाव भारत की अर्थव्यवस्था उन ताकतों से बचाने के लिए है जो अपनी आर्थिक नीतियों से भारत को दिवालिया कर देना चाहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस समय भारत लंबी छलांग लगा रहा है.
युवाओं को अवसर देने का चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2024 का ये चुनाव भारत के युवाओं के लिए नए अवसर बनाने के लिए हैं. यह चुनाव भाई-भतीजावाद को हराने के लिए है. पीएम ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, यह चुनाव आपकी संपत्ति को छीनने से बचाने का है.
50 साल पहले घर छोड़कर निकल गया, 140 करोड़ देशवासी मेरे वारिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने 50 साल पहले ही घर को त्याग दिया. घर छोड़कर निकल गया. मेरा कोई वारिस नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस हैं. उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन लाल किले में तिरंगा फहराऊंगा.
दिल्ली, हरियाणा में दोस्ती, पंजाब में कुश्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला करते हुए कहा, इंडी गठबंधन वालों ने दिल्ली को तबाह कर दिया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर भी निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा, दिल्ली और हरियाणा में दोस्ती और पंजाब में इनकी कुश्ती चल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, जनता इनकी दोहरी चरित्र को पहचान गई है.
पीएम मोदी ने फिर एक बार मोदी सरकार का दिया नारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश की राजधानी को दुनिया में प्रतिष्ठा मिले और देश की राजधानी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बने इसलिए इस देश को चाहिए फिर एक बार मोदी की सरकार. फिर एक बार मोदी की सरकार.
नागरिकता पाने वाले पाकिस्तानी शरणार्थियों से मिले पीएम मोदी
दिल्ली उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पाकिस्तानी शरणार्थियों से मुलाकात की, जिन्हें हाल ही में सीएए के तहत भारतीय नागरिकता मिली है.
Also Read: ‘जब देश में धाकड़ सरकार होती है, तो दुश्मन कांपते हैं’, हरियाणा में गरजे पीएम मोदी