जलपाईगुड़ी में पीएम मोदी : देश कह रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार, 2047 के लिए मैं 24×7 कर रहा हूं काम
पीएम मोदी ने जलपाईगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामदलों पर जमकर हमला बोला. कहा- पूरा देश कह रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार.
Table of Contents
PM Modi in Jalpaiguri|Lok Sabha Chunav 2024| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार (7 अप्रैल) को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत से पहले कहा कि पूरा देश कह रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार. उन्होंने कहा कि मैं 2047 के लिए मैं अनवरत 24×7 काम कर रहा हूं.
भाजपा सरकार ने पिछड़ों का जीवन स्तर सुधारने के लिए काम किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार ने पिछड़े समुदाय के लोगों के जीवन स्तर में सुधार की दिशा में कई काम किए. आपने मुझ पर विश्वास किया, अपना समर्थन दिया और मैंने भारत की तस्वीर बदलने का निश्चय कर लिया. यही वजह है कि पूरा देश कह रहा है, ‘फिर एक बार, मोदी सरकार.’
लोकसभा चुनाव सांसद चुनने के लिए नहीं, मजबूत सरकार के लिए
जलपाईगुड़ी की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव महज एक सांसद चुनने के नहीं है. बल्कि, सशक्त भारत के लिए मजबूत सरकार चुनने का चुनाव है. केंद्र में जितनी मजबूत सरकार बनेगी, दुनिया का उतना ही मजबूत विश्वास भारत पर बनेगा.
बंगाल में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रही है केंद्र की सरकार
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने उत्तर बंगाल में जी-20 की बैठक की, ताकि यह क्षेत्र इंटरनेशनल टूरिज्म का हब बने. उन्होंने कहा कि बंगाल में आधारभूत संरचना के विकास के लिए केंद्र की सरकार बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है. निवेश से रोजगार का सृजन हो रहा है और उस क्षेत्र का समग्र विकास हो रहा है.
Also Read : Narendra Modi : अगले माह फिर बंगाल के दौरे पर आएंगे पीएम मोदी
पीएम ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस दोनों पर जमकर बोला हमला
पीएम मोदी ने जलपाईगुड़ी की जनसभा से कांग्रेस और बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लेकर आई. अब जबकि हमने उसे खत्म कर दिया है, वे अन्य राज्यों पर इसके होने वाले असर की बात कर रहे हैं. कांग्रेस को कश्मीर की कतई परवाह नहीं है. ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने कच्चातीवु द्वीप की परवाह नहीं की.
भ्रष्टाचार करके गरीबों से जो पैसे लूटे गए हैं, उन्हें वापस दिलाउंगा
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि भ्रष्टाचार के जरिए नेताओं ने जो पैसे लूटे हैं, मैं देश के गरीबों को वापस दिलाकर रहूंगा. तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी और कांग्रेसी हमेशा अपराध और भ्रष्टाचार में साझीदार रहे हैं. एक-दूसरे को बचाने के लिए इन्होंने INDI अलायंस बनाया है. मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार को खत्म करो. वे कहते हैं- भ्रष्ट नेताओं को बचाओ.
भ्रष्ट नेताओं को अपराध की खुली छूट देना चाहती है तृणमूल कांग्रेस
प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि उनके भ्रष्ट नेताओं को अपराध करने का, भ्रष्टाचार करने का फ्री लाइसेंस दे दिया जाए. इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसियां जब यहां जांच करने के लिए पहुंचतीं हैं, तो उन पर हमले किए जाते हैं. उन्हें धमकियां दी जातीं हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल की सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है.
संदेशखाली में क्या हुआ, उसे पूरे देश ने देखा है : नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने पूछा कि संदेशखाली में क्या हुआ, इसे पूरे देश ने देखा है. संदेशखाली में माताओं-बहनों के साथ कितना बड़ा अत्याचार हुआ, यह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल में हालात ये है कि यहां हर मामले में कोर्ट को दखल देना पड़ता है.
हर गरीब का सशक्तिकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की प्राथमिकता देश के हर गरीब का सशक्तिकरण करना है. गरीब कल्याण की मोदी की योजनाओं पर बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ब्रेक लगा देती है. तृणमूल की सरकार ने चाय बगानों को, चाय उद्योग को अपने हाल पर छोड़ दिया. इसलिए इस चुनाव में टीएमसी को सबक सिखाना जरूरी है.
10 साल में हमने जो विकास किए हैं, वो सिर्फ ट्रेलर है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं ने गरीब के जीवन को आसान बनाया है. मोदी ने 10 साल में जो विकास कार्य किया है, वो सिर्फ ट्रेलर है. पीएम ने कहा कि अभी हमें देश को बहुत आगे ले जाना है. भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है. उन्होंने बंगाल जलपाईगुड़ी में पिछले दिनों आए तूफान की वजह से हुए जान-माल के भारी नुकसान और 5 लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की.