Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में रैली को संबोधित करने के बाद अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने ‘नारी शक्ति संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, इंडी गठबंधन महिला विरोध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णय तक माताएं, बहनें, महिलाएं केंद्र में आई हैं. आप बताइए जब घर आपके बिना नहीं चलता तो देश आपके बिना कैसे चलता, यह बात 60 वर्षों तक सरकारों को समझ नहीं आई. कांग्रेस, सपा की सरकारों ने महिलाओं को सिर्फ उपेक्षा और असुरक्षा दी. INDI गठबंधन वाले महिलाओं को आरक्षण का विरोध करते हैं. जहां इनकी सरकार आती है वहां महिलाओं का जीना दुभर हो जाता है. वाराणसी के लोग उत्तर प्रदेश-बिहार दोनों के जंगलराज से परिचित हैं. बेटियों को सुरक्षा के डर से पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ता था और सपा वाले बेशर्मी से कहते थे लड़के हैं, लड़कों से तो गलती हो जाती है. आज सपा के लड़के गलती करें, योगी आदित्यनाथ की सरकार उनका वह हाल करेगी जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा.
सपा और कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले प्रयागराज में रैली करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में प्रयागराज की इलाहाबाद और फूलपुर सीट के लिए 25 मई को होने वाले मतदान से पूर्व परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं. सपा और कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता. कांग्रेस तो आजादी का सारा श्रेय एक परिवार को देना चाहती है.
प्रयागराज के लोगों में दिखी जिंदादिली
पीएम मोदी ने कहा, जो जिंदादिली मैंने प्रयागराज के लोगों में देखी है, वह कम ही देखने को मिलती है. आज भारत का भी यही मिजाज है. हर देश प्रेमी इससे खुश है. सपा, कांग्रेस और ‘इंडिया’ के घटक दलों को भारत का गौरव गान हजम नहीं होता. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इंडिया’ के घटक दलों का एजेंडा है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से लागू करना, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को रद्द करना, भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कानून निरस्त करना. क्या ये सब करने के लिए आप सपा और कांग्रेस वालों को एक भी वोट देंगे?