Loading election data...

PM Modi Varanasi Today: पीएम मोदी के वाराणसी में रोड शो की तैयारी पूरी, शंखनाद, डमरू और मंत्रोच्चार की होगी गूंज

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi Varanasi Today)सोमवार शाम को वाराणसी में रोड शो करेंगे. बताया जा रहा है कि ये रोड शो 1200 साल पहले आदि शंकराचार्य के असि घाट से लेकर बाबा विश्वनाथ धाम के रूट पर होगा.

By Amit Yadav | May 13, 2024 3:51 PM
an image

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ घंटे बाद वाराणसी में रोड शो (PM Modi Varanasi Today) करेंगे. काशी हिंदू विश्विद्यालय (BHU) के सिंह द्वार से पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रोड शो शुरू होगा और बाबा विश्वनाथ धाम पर खत्म होगा. इस शंखनाद होगा, डमरुओं की डमडम और मंत्रोच्चार भी सुनने को मिलेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी अपने रोड शो में शामिल होने के लिए काशी के निवासियों को घर-घर निमंत्रण भेज रहे हैं. लगभग 5 किलोमीटर का ये रोड शो होगा.

11 जगह होगा पीएम का स्वागत
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के रोड शो (PM Modi Varanasi Today) का रूट ऐसा तय किया गया है, जो कि 1200 साल पहले आदि शंकराचार्य ने इस्तेमाल किया था. आदि शंकराचार्य ने असि से बाबा विश्वनाथ धाम तक यात्रा की शुरुआत की थी. पीएम मोदी की यात्रा केदारखंड से विश्वेश्वर खंड तक होगी. रोड शो का रूट पांच किलोमीटर है. इस दौरान पीएम लाखों लोगों से रूबरू होंगे. रास्ते में छोटे-बड़े 257 मंदिर भी होंगे. पीएम मोदी का 11 जगहों वीटॅ मॉल, संत रविदास मार्ग, मुमुक्ष भवन, अस्सी चौराहा, शिवाला, सोनारपुर, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक पर स्वागत होगा. मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी व अलग-अलग संप्रदाय और समुदाय के लोग पीएम मोदी का अपनी परंपरागत वेशभूषा में स्वागत करेंगे.

शहनाई वादन होगा
(Varanasi Lok Sabha) भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह के परिवार के सदस्य मदनपुरा के पास शहनाई वादन से नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. मदनपुरा में ही पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के नेतृत्व में मुस्लिम लोग पुष्प वर्षा करेंगे. रोड शो में प्रधानमंत्री का अपनी मां के पैर छूते हुए तस्वीर भी दिखाई देगी. रोड शो के रूट पर काशी नरेश, पंडित मदन मोहन मालवीय, बिस्मिल्लाह खां, पंडित किशन महाराज, तुलसीदास, कबीर दास, संत रैदास आदि की तस्वीर होगी. रोड शो में 5 हज़ार से अधिक संख्या में मातृशक्ति भी रहेंगी, जो पूरे रोड शो में साथ चलेंगी. खिलाड़ी भी इस रोड शो में शामिल होंगे.

बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ बाबा से भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद रात में बीएलडब्लू में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक होगी. पीए मोदी 14 मई को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन और उनकी अनुमति लेने के बाद नामांकन करेंगे. नामांकन में कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री और विशिष्ट लोगों मौजूद रहेंगे. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी होगी.

Exit mobile version