17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी 30 मई से 1 जून तक ध्यान में रहेंगे लीन, चुनाव प्रचार के बाद जाएंगे कन्याकुमारी

Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैली और जनसभा कर रहे हैं. पीएम मोदी पूरी तरह से चुनावी मोड़ में हैं. लेकिन आखिरी चरण के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ध्यान में लीन हो जाएंगे.

Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक कन्याकुमारी के दौरे पर जाने वाले हैं. जहां पीएम मोदी रॉक मेमोरियल जाएंगे.

30 मई से 1 जून तक ध्यान में रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कन्याकुमारी दौरे के दौरान 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे. बड़ी बात है कि पीएम मोदी उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था.

2019 चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने किया था ध्यान

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद ध्यानमग्न हुए थे. उस समय पीएम मोदी ने आखिरी चरण के मतदान के समय केदारनाथ का दौरा किया था. जहां उन्होंने रुद्र गुफा में ध्यान किया था. पीएम मोदी के उस दौरे की चर्चा हमेशा की जाती है. आज भी ध्यान में लीन पीएम मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की जाती हैं.

पिछले साल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी किया था दौरा

2023 में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी रॉक मेमोरियल का दौरान किया था. जिसे स्वामी विवेकानंद की याद में दौरा किया गया है. विवेकानंद ने उसी स्थान पर ध्यान किया था.

झारखंड दौरे पर पीएम मोदी ने बड़े संकट की ओर किया था इशारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के दुमका में एक रैली को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने घुसपैठ को एक ‘बड़ा संकट’ करार दिया और दावा किया कि इसके परिणामस्वरूप राज्य के कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है. रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन पर घुसपैठियों को ‘संरक्षण’ देने का आरोप लगाया, जो जमीन हड़प रहे हैं और महिलाओं को खतरे में डाल रहे हैं. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि झामुमो और कांग्रेस ‘हर स्तर पर’ लूट’ में लिप्त हैं. उन्होंने संकल्प लिया कि चार जून के बाद देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई और तेज कर दी जाएगी.

Also Read: Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, बंगाल की दुर्दशा के लिए कांग्रेस-वाम-तृणमूल जिम्मेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें