23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi Rally: पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को कहा बहन, एमपी के बाद यूपी में ताबड़तोड़ रैली

Narendra Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ गए हैं. रोजाना कई रैलियां और चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश में आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में ताबड़तोड़ रैली की.

Narendra Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मध्य प्रदेश के मुरैना में विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बहन कहकर संबोधित किया. अब पीएम मोदी का इंदिरा पर दिया बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी जमकर चर्चा की जा रही है.

जब बहन इंदिरा गांधी का निधन हुआ तो…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस ने जो पाप किए हैं, उनके बारे में कान खोलकर सुनिए. मैं एक दिलचस्प तथ्य सामने रखना चाहता हूं. जब बहन इंदिरा गांधी का निधन हुआ तो एक कानून था जिसके तहत संपत्ति का आधा हिस्सा सरकार को मिलता था. उस समय ऐसी चर्चाएं थीं कि इंदिराजी ने अपनी संपत्ति अपने बेटे राजीव गांधी के नाम करने की वसीयत की हैं. मोदी ने कहा, सरकार के पास जाने वाले पैसे को बचाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने विरासत कर को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब इस कर को और अधिक मजबूती से लागू करना चाहती है, क्योंकि उसकी चार पीढ़ियों ने उन्हें दी गई संपत्ति का लाभ उठाया है.

Also Read:‘BJP-RSS लोकतंत्र और संविधान को नष्ट करने में जुटी’, राहुल गांधी ने वीडियो मैसेज जारी कर बोला हमला

Also Read:‘कांग्रेस के मेनिफेस्टो में लूट की योजना, स्त्री धन पर नजर’, आगरा में दहाड़े पीएम मोदी

Also Read:पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषण के मामले पर चुनाव आयोग ने भेजा कांग्रेस-बीजेपी को नोटिस

आपको लूटने की कांग्रेस की साजिश के सामने मोदी दीवार बनकर खड़ा है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर अपना हमला तेज करते हुए कहा कि वह लोगों और उन्हें लूटने की कांग्रेस की योजनाओं के बीच दीवार बनकर खड़े हैं. मोदी ने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो ‘विरासत कर’ के जरिए लोगों की उनके पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई आधी से ज्यादा संपत्ति छीन लेगी.

पीएम मोदी ने यूपी में की ताबड़तोड़

मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में भी तीन-तीन रैलियों को संबोधित किया. पीएम ने पहले आगरा में जनसभा किया, फिर बरेली में विशाल रैली को संबोधित किया. फिर शाहजहांपुर में भी लोगों को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया जमकर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैली में कांग्रेस पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे. पीएम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी, जो लोग खुद को ‘देशभक्त’ कहते हैं, वे जाति जनगणना के ‘एक्स-रे’ से डरते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों की संपत्तियों और कीमती सामानों का ‘एक्स-रे’ कराकर उनके आभूषण और छोटी बचत को जब्त करना चाहती है. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी के ‘शहजादा’ (राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) के एक सलाहकार ने अब विरासत कर लगाने का सुझाव दिया है. कड़ी मेहनत और कठिनाइयां सहकर आपने जो धन इकट्ठा किया है, वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बनने पर आपसे लूट लिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी आपके और कांग्रेस की आपको लूटने की योजना के बीच दीवार बनकर खड़ा है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस अपने मुस्लिम वोट बैंक की खातिर एससी/एसटी/ओबीसी और दलितों का आरक्षण छीनना चाहती है. प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुएकहा, वह लोगों का भविष्य खराब करके धार्मिक तुष्टिकरण के जरिए सत्ता हथियाने पर आमादा है. कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है जबकि मैं कह रहा हूं कि इस पर पहला हक गरीबों का है.

Also Read: Mallikarjun Kharge: ‘मेनिफेस्टो पर न करें गलत बयानबाजी, मिलकर समझाएंगे’, खरगे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें