Narendra Modi Maharashtra: ‘मोहब्बत की दुकान में बिक रहे फर्जी वीडियो’, पीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला, महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैली

Narendra Modi Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैली की. धाराशिव के बाद पीएम ने लातूर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

By ArbindKumar Mishra | April 30, 2024 4:31 PM
an image

Narendra Modi Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत सरकार से मुकाबला नहीं कर पा रहे प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित करने के लिए तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं. धाराशिव में पीएम ने कहा, अब उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उनके झूठ भी काम नहीं कर रहे हैं. वे कृत्रिम मेधा (एआई) के जरिए मेरे चेहरे का उपयोग कर रहे हैं. अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं. झूठ की यह दुकान बंद होनी चाहिए. मोदी ने कहा, विरोधी मेरे जैसे नेताओं के उद्धरणों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मेरा सपना है कि 2029 में युवा ओलंपिक हिंदुस्तान में हो

महाराष्ट्र के लातूर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरा सपना है कि 2029 में युवा ओलंपिक हिंदुस्तान में हो और 2036 में भारत में ओलंपिक का खेल हो. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय खिलाड़ी दशकों पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. भारतीय नागरिकों का यह आत्मविश्वास हमें एक विकसित भारत की ओर ले जाएगा. नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 के पहले का समय याद कीजिए… किसी मेले में या कहीं भी अगर भीड़ जमा हो रही होती थी, तो अनाउंस होता था कि लावारिस चीजों से दूर रहो और पुलिस को जानकारी दो, क्योंकि उसमें बम हो सकता है. पूरे देश में 24 घंटे हर महत्वपूर्ण जगह पर ये सूचना दी जाती थी. मोदी के आने के बाद कहां गईं ये लावारिस चीजें?

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस की नजर सिर्फ आपकी वर्तमान कमाई पर ही नहीं है, आप जो संपत्ति अपने बच्चों के लिए जोड़ रहे हैं, उस पर भी कांग्रेस गिद्ध नजर लगाकर बैठी हुई है. नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं जब एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं तो कांग्रेस के शाहजादे को बुखार चढ़ जाता है. वो लोग कहते हैं कि मोदी एक भारत की बात क्यों करता है, भारत को खंड-खंड में देखने वाले लोग पीएम पद को भी खंड-खंड में बांटना चाहते हैं. 5 साल में 5 पीएम का इनकी योजना है यानी बारी-बारी देश को लूटना की योजना.

Also Read: अमित शाह फेक वीडियो केस में बड़ी कार्रवाई, दो लोगों को किया गया गिरफ्तार

Exit mobile version