29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने कन्याकुमारी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना शुरू की

Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और आखिरी चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कन्याकुमारी पहुंच गए हैं.

Narendra Modi: तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर द्वारा यहां पहुंचने के बाद मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे तथा ध्यान लगाना शुरू किया. प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी. धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की. पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया जिसमें एक शॉल और मंदिर के देवता की फ्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी. बाद में, वह राज्य सरकार के जहाजरानी निगम द्वारा संचालित नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे और ‘ध्यान मंडपम’ में ध्यान लगाना शुरू किया. ध्यान लगाना शुरू करने से पहले, मोदी कुछ देर के लिए मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे. प्रधानमंत्री एक जून को अपनी रवानगी से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं. पीएम मोदी उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान पर बैठे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था, यानी ध्यान मंडपम में. पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था.

पीएम मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में श्री भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की. वे 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे. एक जून को अपनी रवानगी से पहले प्रधानमंत्री मोदी संभवतः तमिल कवि तिरुवल्लुवर की 133 फुट ऊंची प्रतिमा को भी देखने के लिए जा सकते हैं. यह प्रतिमा रॉक मेमोरियल के ठीक बगल में स्थित है.

प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी में ठहरेंगे 45 घंटा

प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी में 45 घंटे ठहरेंगे, जिसके मद्देनजर कड़ी सुरक्षा सहित सभी इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं. विवेकानंद के नाम पर बना यह स्मारक समुद्र के मध्य में स्थित है. लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के समापन के बाद मोदी स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए स्मारक ‘रॉक मेमोरियल’ में ध्यान लगायेंगे.

पीएम मोदी के ध्यान पर कांग्रेस को आपत्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले हो रहा है, जिसपर विपक्षी कांग्रेस और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने आपत्ति जताई और प्रधानमंत्री की आध्यात्मिक यात्रा के खिलाफ निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया.

कन्याकुमारी में 2000 पुलिसकर्मी तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 45 घंटे के प्रवास के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. देश के दक्षिणी छोर पर स्थित इस जिले में 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कड़ी निगरानी रखेंगे. तिरुनेलवेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रवेश कुमार के साथ ही पुलिस अधीक्षक ई. सुंदरावथनम ने रॉक मेमोरियल, बोट जेटी, हेलीपैड और कन्याकुमारी में राज्य के अतिथि गृह का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात दल पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया है.

देवी कन्नियाकुमारी ने भी यहीं पर तपस्या की थी

कन्याकुमारी जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर रॉक मेमोरियल के बारे में कहा गया है, पौराणिक कथा के अनुसार, इसी चट्टान पर देवी कन्नियाकुमारी ने तपस्या की थी.

2019 में केदारनाथ में पीएम मोदी ने लगाया था ध्यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव में प्रचार के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था. जिसकी तस्वीरें आज तक सोशल मीडिया में शेयर की जाती हैं.

Also Read: Lok Sabha Election 2024 : ‘हमारा फोकस युवाओं पर, तीसरे टर्म में अगले 125 का खाका है तैयार’, पंजाब में बोले पीएम मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें