18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: नदी-नाला, जंगल-पहाड़ लांघकर वोटिंग कराने पहुंचे मतदानकर्मी, तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होना है. पहले चरण में कुल 102 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. 21 राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Lok Sabha Elections 2024: वोटिंग के लिए चुनाव आयोग की टीम अपने साजो सामान के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. हालांकि इसके लिए मतदानकर्मियों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है. देश के कई ऐसे राज्य हैं, जहां पर बनाए गए मतदान केंद्रों पर पहुंचना आसान नहीं है. इसके लिए चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को नदी-नाला, जंगल और पहाड़ पार कर जाना पड़ा. लाखों मुश्किलों के बावजूद मतदानकर्मी हिम्मत नहीं हारे और अपनी जाबांजी का परिचय देते हुए अपने-अपने कार्य स्थल तक पहुंचे.

अरुणाचल प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में मतदानकर्मियों को जंगल से होकर जाना पड़ा मतदान केंद्र

अरुणाचल प्रदेश में दूर-दराज के इलाकों में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां तक पहुंचने के लिए घने जंगल ही एक मात्र रास्ता है. मतदानकर्मियों को भी उसी के सहारे अपने बूथ तक जाना पड़ा. अरुणाचल प्रदेश के दो लोकसभा सीट पर पहले चरण में ही मतदान होना है.

गधे और खच्चर से ले जाना पड़ा ईवीएम

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के नाथम इलाके के गांवों में गधे और खच्चों के सहारे ईवीएम को जाया गया. पहाड़ वाले इलाकों में मतदानकर्मियों को पैदल ही चलकर बूथ तक पहुंचना पड़ा. तमिलनाडु में सभी 39 सीट पर पलहे चरण में ही मतदान होना है.

अरुणाचल प्रदेश के कामेंग जिले में बूथ तक पहुंचने के लिए मतदानकर्मियों को करना पड़ा मुश्किलों का सामना

अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में अपने मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए एक मतदान दल को कठिन इलाकों को पार करना पड़ा. वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें मतदान कार्य में लगी गाड़ी को मतदानकर्मी रस्सी के सहारे खींचकर ऊपर ले जा रहे हैं, क्योंकि बारिश के कारण कीचड़ में गाड़ी नहीं चल पा रही थी.

हैंगिंग ब्रिज पारकर मतदान केंद्र पहुंचे मतदानकर्मी

अरुणाचल प्रदेश के लोअर हेयो इलाके में बनाए गए बूथ पर पहुंचने के लिए मतदानकर्मियों को हैंगिंग ब्रिज से होकर जाना पड़ा. रस्सी के सहारे लकड़ी के पुल को पार करना आसान नहीं है. वैसे में चुनावकर्मियों ने जाबांजी का परिचय दिया.

पहले चरण में इन राज्यों में होगा मतदान

पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान होगा.

Also Read: ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ गीत से प्रभावित हुए पीएम मोदी, मीटब्रोस के वायरल वीडियो पर कह दी बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें