23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prajwal Revanna Hassan Seat Result 2024: हासन सीट से प्रज्वल रेवन्ना कांग्रेस के श्रेयस पटेल से पिछड़े

Prajwal Revanna Hassan Seat Result 2024: हासन लोकसभा सीट के मतदाताओं की बात करें, तो इस सीट की कुल आबादी 20,16,000 हजार के आसपास है. इसमें से 15,61,000 मतदाता हैं.

Prajwal Revanna Hassan Seat Result 2024: कर्नाटक के हासन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना कांग्रेस के उम्मीदवार श्रेयस एम पटेल से पीछे चल रहे हैं. पटेल को अबतक 670599 वोट मिले हैं जबकि रेवन्ना को 626843 वोट मिले हैं और वे 43 हजार से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से प्रज्वल रेवन्ना दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले, वे 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार वे गहरे विवाद में फंसे हुए हैं. ऐसे में अंदेशा यह लगाया जा रहा है कि क्या गहरे विवाद के बावजूद प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट को बचाने में कामयाब हो सकेंगे?

हासन लोकसभा सीट का इतिहास

जनता दल (सेक्युलर) के नेता प्रज्वल रेवन्ना जिस हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वह कभी मैसूर स्टेट का हिस्सा थी. उस समय इसे हासन चिकमंगलूर के नाम से जाना जाता था. साल 1957 में मैसूर स्टेट के अंतर्गत ही इस सीट को हासन के तौर पर पहचान मिली थी. इसके बाद 1974 में हासन सीट कर्नाटक का हिस्सा बन गई. इस लोकसभा सीट पर अकेले देवगौड़ा को 5 बार जीत मिल चुकी है. वो 2 बार जनता दल के टिकट और तीन बार जेडीएस की टिकट से चुनाव जीते. कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट राज्य के दक्षिणी हिस्से में पड़ती है.

हासन लोकसभा सीट में कितने मतदाता

अब अगर हासन लोकसभा सीट के मतदाताओं की बात करें, तो इस सीट की कुल आबादी 20,16,000 हजार के आसपास है. इसमें से 15,61,000 मतदाता हैं. इस सीट के अंतर्गत 7,89,000 पुरुष और 7,71,000 महिला मतदाता हैं. हासन लोकसभा सीट की 78 फीसदी जनता ग्रामीण है और करीब 22 फीसदी आबादी शहरी इलाकों में रहती है. हासन संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं.

2019 का लोकसभा चुनाव

हासन लोकसभा सीट पर 2019 में हुए चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के टिकट पर प्रत्याशी के तौर पर प्रज्वल रेवन्ना ने जीत हासिल की थी. इस चुनाव में उन्हें 6,76,606 मत मिला था. उन्होंने भाजपा के ए मंजू को 5,35,382 मतों से पराजित किया था. हालांकि, इस चुनाव में बसपा के विनोदराज के.एच 38,761 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

2014 का लोकसभा चुनाव

हासन लोकसभा सीट के लिए 2014 के चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के टिकट पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा मैदान में थे. इस चुनाव में उन्होंने 5,09,841 मतों से जीत हासिल की थी. उन्होंने इस चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी ए मंजू को 4,09,378 मतों से पराजित किया था. इस चुनाव में 1,65,688 मतों के साथ भाजपा के सीएच विजयशंकर तीसरे स्थान पर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें