13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को किया प्रधानमंत्री नियुक्त, 9 जून को होगा शपथ ग्रहण

Narendra Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. 9 जून को उनका शपथ ग्रहण समारोह है. इधर, संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम अपने अगले कार्यकाल में उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयासों में कोई कमी नहीं रखेंगे.

Narendra Modi Oath Ceremony: एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने का न्योता दिया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत करने साथ कहा कि नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम को होगा. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति को एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के चयन से संबंधित एक पत्र सौंपा. इसी के साथ यह तय हो गया कि राष्ट्रपति 09 जून 2024 को शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बहुमत हासिल किया है. इसके बाद एनडीए की ओर से राष्ट्रपति को एक समर्थन पत्र सौंपा गया. जिसके बाद राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री मनोनीत किया. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रपति रविवार की शाम सात बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी. इससे पहले शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की.

नरेंद्र मोदी ने क्या कहा
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने मुझे मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और उन्होंने मुझे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि नौ जून का दिन शपथ ग्रहण के लिए उचित रहेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन रविवार को शपथ ग्रहण समारोह का विवरण तैयार करेगा और तब तक वह मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंप देंगे. मोदी ने कहा, यह 18वीं लोकसभा उन सपनों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जब देश 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा. नरेंद्र मोदी ने कहा कि 18वीं लोकसभा नयी ऊर्जा, युवा ऊर्जा का सदन है. उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि लोगों ने एक बार फिर एनडीए को सेवा का मौका दिया है.

जनता ने फिर NDA को फिर दिया सेवा का मौका- नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण ने नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के बाद यह पहला चुनाव है. तीसरी बार एनडीए सरकार को जनता ने देश की सेवा करने का मौका दिया है. मैं देश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि पिछले दो कार्यकाल में देश जिस तेजी से आगे बढ़ा है, हर क्षेत्र में बदलाव दिख रहा है और 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर निकलना हर भारतवासी के लिए गर्व का क्षण है.इसके पहले एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें एनडीए के सभी घटक दलों ने हिस्सा लिया. बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़, पांच नक्सली ढेर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें