20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Puri Lok Sabha Election Result 2024: संबित पात्रा बीजेडी के अरुप पटनायक से आगे

पुरी लोकसभा सीट पर 1998 से बीजेडी का कब्जा है. पिछले चुनाव में बीजेपी के संबित पात्रा ने बीजेडी उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा को कड़ी दी, लेकिन चुनाव नहीं जीत पाए.

Puri Lok Sabha Election Result 2024 : पुरी लोकसभा क्षेत्र से शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेता संबित पात्रा आगे चल रहे हैं, इस सीट से उनके सामने पूर्व आईपीएएस अरूप पटनायक चुनावी मैदान में हैं. 2019 के चुनाव में संबित पात्रा को बीजेपी के पिनाकी मिश्रा ने शिकस्त दी थी.

धार्मिक नगरी है पुरी

ओडिशा का पुरी शहर भगवान जगन्नाथ की वजह से लोगों की आस्था का केंद्र है. यही वजह है कि पुरी लोकसभा सीट पर लोगों का ध्यान हमेशा से रहता है. इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आ रहा है. बीजेपी ने संबित पात्रा को दोबारा इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि बीजेडी ने आईपीएस अरूप पटनायक को चुनावी मैदान में उतारा है और कांग्रेस के उम्मीदवार हैं जय नारायण पटनायक. जय नारायण को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार तब घोषित किया है, जब यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. सुचारिता का कहना था कि उनके पास फंड की कमी है, जिसकी वजह से वे उन पार्टियों का मुकाबला नहीं कर पाएंगी जिनके पास सत्ता हैं. ,

पुरी लोकसभा सीट का इतिहास

पुरी लोकसभा सीट पर 1998 से बीजेडी का कब्जा है, इस लिहाज से इसे उनका गढ़ कहा जा सकता है. पिछले 26 साल से यहां उनका एकछत्र राज्य रहा है. इससे पहले यहां 1996 में पिनाकी मिश्रा सांसद चुने गए थे. 1989 और 1991 के चुनाव में यहां से जनता दल के उम्मीदवार नीलमणि राउतराय और ब्रिज किशोर त्रिपाठी चुनाव जीत चुके थे. 1980 और 1984 में यहां से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ब्रजमोहन मोहांती चुनाव जीते थे. इसके अलावा 1952, 1962 और 1971 में भी यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं. गौर करने वाली बात यह है कि 1957 में यहां से कम्युनिस्ट पार्टी के नेता चिंतामणि पाणिग्रही चुनाव जीते थे.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मतगणना के पूर्व थैला बम मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Also Read: Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates


सात विधानसभाएं हैं

पुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत सात विधानसभाएं आती हैं. जिनके नाम हैं-ब्रह्मगिरि, सत्यबादी, पिपिली, चिल्का, राणपुर और नयागढ़. इन सात विधानसभा सीट में से मात्र दो पर बीजेपी के विधायक हैं, बाकी पर बीजेडी का प्रभाव है. पुरी की 83 प्रतिशत आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है, मात्र 17 प्रतिशत आबादी शहरी क्षेत्र में है. यहां के बहुसंख्यक वोटर हिंदू हैं और उनमें अनुसूचित जाति की आबादी लगभग 15 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति की लगभग दो प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें