Purnia Lok Sabha Seat: पूर्णिया से पप्पू यादव चुनाव लड़े तो किसे होगा लाभ, देखिए वीडियो..

पूर्णिया लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने अपने को अलग कर लिया है. भाजपा से सांसद रह चुके उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने इस बार अपने को पूर्णिया लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. एनडीए और महागठबंधन से उन्होंने अपने को दूर कर लिया है. लेकिन, राजनीति के जानकार बताते हैं कि उनकी किंगमेकर की भूमिका बनी हुई है.

By RajeshKumar Ojha | April 3, 2024 2:34 PM
Lok Sabha Elections 2024: पूर्णिया से पप्पू यादव भी लड़े तो किसको होगा लाभ

Purnia Lok Sabha Seat लोकसभा चुनाव की दृष्टि से पूर्णिया लोकसभा सीट बेहद खास हो गया है. पप्पू यादव के चुनाव मैदान में उतरने से एनडीए जहां खुश है. वहीं महागठबंधन अपने वोटरों को गोलबंद करने में लगा है. पप्पू यादव कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बादवजूद चुनाव लड़ने की ताल ठोक रहे हैं, वहीं राजद प्रत्याशी बीमा भारती के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद पूर्णिया पहुंच रहे हैं.वे रंगभूमि मैदान में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. देखिए वीडियो पूर्णिया में पप्पू यादव के चुनाव मैदान में रहने से किसको लाभ होगा….

Exit mobile version