12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RK singh Arrah Seat Result 2024: क्या तीसरी बार हैट्रिक लगा पाएंगे आरके सिंह? सुदामा प्रसाद से है टक्कर

RK singh Arrah Seat Result 2024: बिहार के हॉट सीट आरा के लिए एनडीए में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को उम्मीदवार बनाया है जबकी उनके मुकाबले महागठबंधन ने भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद आमने सामने हैं.

RK singh Arrah Seat Result 2024: बिहार लोकसभा के नतीजों का रूझान आना शुरू हो गया है. राज्य की सभी 40 सीटों के लिए अलग-अलग जिलों के 35 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई. बिहार के हॉट सीट आरा के लिए एनडीए में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को उम्मीदवार बनाया है जबकी उनके मुकाबले महागठबंधन ने भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद आमने सामने हैं. भोजपुर के इलाके में भाकपा माले का प्रभाव रहा है. पिछली बार 2019 में भाजपा के आरके सिंह के मुकाबले में खड़े भाकपा माले के उम्मीदवार राजू यादव को चार लाख 19 हजार वोट मिले थे. वहीं, पांच लाख 66 हजार से अधिक वोट पाकर आरके सिंह ने दूसरी बार जीत भी हासिल की थी. भाजपा इस बार जीत का अंतर बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रही है, तो भाकपा माले के सामने जीतने की चुनौती है.

2019 और 2014 के चुनाव में आरके सिंह को जीत मिली थी. आरके सिंह ने 2019 में भाकपा माले के राजू यादव को करीब 1.47 लाख वोटों से हराया था. इसी तरह 2014 में उन्होंने राजद के श्रीभगवान कुशवाहा को 1.35 लाख वोटों से हराया था. 2014 में भाजपा, राजद, भाकपा माले और जदयू ने इस सीट से अलग-अलग उम्मीदवार उतारे थे. आरा लोकसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आई. इससे पहले यह 1952 से 1957 तक पटना-शाहबाद सीट और फिर 1957 से 1977 तक शाहबाद सीट

  • बताएं आपको कि आरा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह चुनावी ताल ठोके हुए हैं. वे हैट्रिक लगाने की कोशिश में हैं. उनके लिए यहां की लड़ाई बेहद प्रतिष्ठापूर्ण है. जानकारी के अनुसार यह सीट भोजपुर जिले के अंतर्गत आती है. यहां यादव, राजपूत, मुस्लिम, ब्राह्मण, पिछड़ा और अति पिछड़ा है. हर जाति और वर्ग का अपना वोट है.

  • आरा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार आरके सिंह के पास एक फियेट पैलियो कार है. वहीं इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद के पास एक स्कॉर्पियो और 30 ग्राम सोना है.

  • आरा लोकसभा क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह अंग्रेजी और विधि से स्नातक हैं. वे सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली के विद्यार्थी रहे हैं. नीदरलैंड से उन्होंने मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है, जबकि उनके विरोध में ताल ठोक रहे सीपीआइएमएल के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद भी उच्च शिक्षित हैं. वे स्नातक डिग्री धारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें