Lok Sabha Election 2024: ‘राहुल गांधी में हिम्मत है, तो वाराणसी से चुनाव लड़कर दिखाएं’, पीयूष गोयल ने दी खुली चुनौती
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को वाराणसी से चुनाव लड़ने की खुली चुनौती दे डाली है.
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा, अगर राहुल गांधी मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं तो मैं खुले दिल से उनका स्वागत करता हूं. गोयल ने कहा, वो चाहें तो उत्तर मुंबई में आएं, अमेठी से चुनाव लड़ें. हिम्मत है तो वाराणसी में चुनाव लड़कर दिखाएं न. जिस लोकसभा क्षेत्र ये चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनका स्वागत है.
राहुल गांधी को 4 से 5 लोकसभा क्षेत्र से लड़ना चाहिए चुनाव: पीयूष गोयल
पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, उन्हें 4-5 सीटों से चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि वे वायनाड में हार रहे हैं. गोयल ने आगे कहा, मेरी बहन स्मृति ईरानी राहुल गांधी को अमेठी में बुरी तरह हराएंगी. लोकसभा में वो नहीं ही पहुंच रहे हैं, चुनाव बाद जनता के बीच भी जाने लायक नहीं बचेंगे.
राहुल गांधी ने राम के अस्तित्व को नकारा
राहुल गांधी के अयोध्या दौरे पर सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, अगर वे अयोध्या जाना चाहते हैं, तो उन्हें जाना चाहिए. यह अलग बात है उन्होंने श्री राम के अस्तित्व को नकार दिया है. ये अलग बात है कि उन्होंने रामसेतु को नष्ट करने की योजना बनाई. ये अलग बात है कि चुनाव आता है, तो राहुल गांधी को शिवजी भी याद आते हैं और राम भी याद आते हैं. राहुल गांधी को जरूर राम मंदिर जाना चाहिए और उनकी पार्टी के नेताओं व अन्य गठबंधन सहयोगियों द्वारा जो कुछ भी कहा गया है, उसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी, अयोध्या जाने की संभावना
वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी का अमेठी से भी चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. कांग्रेस ने अबतक रायबरेली और अमेठी सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. खबर है कि राहुल गांधी जल्द ही अमेठी जाएंगे. हालांकि उससे पहले उनके अयोध्या जाने की भी खबर है.