Loading election data...

Rahul Gandhi ने प्रज्वल रेवन्ना मामले में पीएम मोदी को घेरा, कहा- महिलाओं से माफी मांगे प्रधानमंत्री

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में चुनाव रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगने की मांग की.

By ArbindKumar Mishra | May 2, 2024 4:14 PM
an image

Rahul Gandhi: प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, कर्नाटक का सबसे बड़ा मुद्दा रेवन्ना मामला है. जिस व्यक्ति ने 400 महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका समर्थन पीएम मोदी ने किया. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना चाहिए और महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.

प्रज्वल रेवन्ना घोर दुराचारी : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक के हासन लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) नेता प्रज्वल रेवन्ना ने 400 महिलाओं से दुष्कर्म किया है.

Also Read: स्टैंड अप कॉमेडियन श्याम रंगीला पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से माफी मांगने की मांग की

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी प्रज्वल के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील करने पर माफी की मांग की. शिवमोग्गा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भारत की महिलाओं से एक घोर दुराचारी के पक्ष में वोट की अपील करने पर माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री को देश की माताओं और बहनों से माफी मांगनी चाहिए. प्रज्वल रेवन्ना ने 400 महिलाओं से दुष्कर्म किया है और उनका वीडियो बनाया. यह सेक्स स्कैंडल नहीं है बल्कि व्यापक पैमाने का दुष्कर्म है. प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में मंच से एक घोर दुराचारी का समर्थन किया. मोदी ने कर्नाटक में कहा कि अगर आपने बलात्कारी के पक्ष में मतदान किया तो इससे मुझे मदद मिलेगी.

क्या है मामला

दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के वरिष्ठ नेता एच डी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोपों का सामना कर रहे हैं. राज्य सरकार ने इस पूरे प्रकरण की जांच कराने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. हासन से सांसद 33 वर्षीय प्रज्वल से कथित रूप से जुड़े कई अश्लील वीडियो एवं तस्वीर हाल के दिनों में वायरल हुए हैं. हासन लोकसभा सीट से प्रज्वल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशी हैं जहां पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. बीजेपी एवं जनता दल सेक्युलर (जदएस) का पिछले साल सितंबर में गठबंधन हुआ था.

Also Read: Mallikarjun Kharge ने पीएम मोदी को फिर लिखा पत्र, कांग्रेस मेनिफेस्टो पर बहस के लिए ललकारा

Exit mobile version