Rahul Gandhi Wayanad Seat Result 2024: राहुल गांधी ने दर्ज की बड़ी जीत, एनी राजा को 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया

राहुल गांधी के पास 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति है और उनपर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने 2004 में राजनीति में प्रवेश किया.

By Rajneesh Anand | June 4, 2024 6:48 PM
an image

Rahul Gandhi Wayanad Seat Result 2024: वायनाड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने सीपीआई की एनी राजा को तीन लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया है. राहुल गांधी को 647445 वोट मिले. एनी राजा को 283023 वोट मिला, उन्हें 364422 वोटों के अंतर से पराजय मिली है. पहले यह कहा जा रहा था कि राहुल गांधी के लिए राह आसान नहीं हैं, उनके सामने सीपीआई की एनी राजा और बीजेपी के उम्मीदवार के सुरेंद्रन हैं, लेकिन उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है. राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में पार्टी के सक्रिय राजनेता हैं. राहुल अभी केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र के सांसद हैं. राहुल गांधी ने की शुरुआती शिक्षा दिल्ली में ही हुई है, उसके बाद उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से इकोनाॅमिक्स में मास्टर डिग्री ली है. सुरक्षा कारणों से इनकी पढ़ाई में कई बार बाधाएं भी आई हैं, जिसकी वजह से इन्हें स्कूल और काॅलेज बदलना पड़ा है. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जो शपथपत्र दाखिल किया है, उसके अनुसार इनकी कुल संपत्ति 20 से अधिक है, जबकि इनपर 49 लाख से अधिक का लोन है. दर्ज आपराधिक मामलों की बात करें, तो इनपर 18 केस दर्ज हैं. राहुल गांधी का बचपन राजनीतिक माहौल में ही बीता है, लेकिन अधिकारिक रूप से इन्होंने राजनीति में प्रवेश 2004 में किया है.

2017 में कांग्रेस के अध्यक्ष बने

2004 से पहले राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ कार्यक्रमों में नजर आते थे, कयासबाजी भी होती थी कि वे राजनीति में प्रवेश करने वाले हैं, लेकिन इस पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जाता था. 2004 में राहुल ने राजनीति में प्रवेश किया और अमेठी से चुनाव लड़ा जहां से सोनिया गांधी चुनाव लड़ा करती थीं और संजय गांधी और राजीव गांधी भी चुनाव जीत चुके थे. राहुल गांधी यहां से चुनाव जीत गए थे. 2007 में वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव बनाए गए थे. धीरे-धीरे पार्टी में उनका कद बढ़ा और वे पार्टी के अध्यक्ष भी बने. राहुल गांधी दिसंबर 2017 से जुलाई 2019 तक कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी रहे थे. 2009 में पार्टी को चुनाव में मिली जीत का श्रेय भी उनकी रणनीतियों और कार्यों को दिया गया था. लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और काफी मान मनौव्वल के बाद भी वे दोबारा इस पद पर आसीन नहीं हुए. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी काफी चर्चा में रही, जिसे राहुल गांधी ने 7 सितंबर, 2022 को शुरू किया था और 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में करीब पांच महीनों में 4,080 किलोमीटर की यात्रा की थी.

Exit mobile version