राहुल गांधी ने कहा- 5 जुलाई को महिलाओं के खाते में ठकाठक-ठकाठक आएंगे 8,500 रुपए
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने 22 अरबपति बनाएं हैं, लेकिन हम करोड़ों लखपति बनाएंगे और बहुत जल्दी ही ये होने वाला है.
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं. हमारी सरकार बनेगी तो हम सबसे पहले गरीबों की लिस्ट बनाएंगे और हर परिवार की एक महिला का नाम चुनाव जाएगा जिसके एकाउंट में पांच जुलाई को 8,500 रुपए भेजे जाएंगे. यह जुलाई के अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर और उसके आगे भी यह ठकाठक-ठकाठक होता रहेगा. उस वक्त देश का मीडिया यह कहेगा कि देश की सरकार गरीबों को मुफ्त में पैसे दे रही है, उस वक्त मैं यह कहूंगा कि अगर ज्यादा बोले तो मैं यह रकम दोगुनी कर दूंगा. गरीबों के इस लिस्ट में किसानों के परिवार होंगे, गरीबों के परिवार होंगे.
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने दस साल के शासन काल में 16 लाख करोड़ रुपया 22-25 लोगों को दिया है. मतलब उन्होंने 22 अरबपति उन्होंने बनाएं हैं, अगर आप अदाणी के शेयर प्राइस देखें तो पीएम मोदी के शपथ लेते ही उनका शेयर प्राइस बढ़ता जाता है. इसकी वजह यह है कि बाजार इस बात को जानता है कि मोदी जी हैं तो अदाणी को फायदा होगा.
Muzaffarpur: लोकतंत्र में दिखी आस्था, रेंगते हुए दो किलोमीटर बूथ पर पहुंचे बद्री
लोकतंत्र को मिटाना चाहती है मोदी सरकार
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश से लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है. पीएम मोदी एक तानाशाह हैं और उनकी इच्छा यही है कि देश से लोकतंत्र को समाप्त किया जाए. इसके लिए वे देश के संविधान को भी नष्ट करना चाहते हैं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जाति और धर्म की राजनीति करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाना चाहती है.