Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के झुंझुनू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किया और इसकी तुलना ‘एक दूजे के लिए’ और ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्मों के नाम से की. उन्होंने कहा, क्या कारण है कि जब कांग्रेस आती है तभी भ्रष्टाचार बढ़ता है? ‘हम बने तुम बने एक दूजे के लिए’, यही कांग्रेस और भ्रष्टाचार के बीच का रिश्ता है. उन्होंने कहा, फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ का नाम कांग्रेस के भ्रष्टाचार से रिश्ते से मिलता-जुलता है. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का एक गाना – ‘आजा’ शाम होने आई…तू चल मैं आई’ ऐसा है जैसे जब कांग्रेस सरकार बनाती है, तो भ्रष्टाचार हो जाता है.
हम जनता को जर्नादन मानते हैं जबकि कांग्रेस के लोग एक परिवार को : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दावा किया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ शानदार रहा है क्योंकि वह जनता को जनार्दन मानती है जबकि कांग्रेस के लोग एक परिवार को. राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा जनता से किये गये सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. बीकानेर के कोलायत में सिंह ने भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कहा, प्रधानमंत्री मोदी की राजनीति का ट्रैक रिकार्ड बेहद शानदार है और इसलिये शानदार है क्योंकि हम जनता को जर्नादन मानते है और कांग्रेस के लोग एक परिवार को.
कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाती है सवाल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, जब कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है तो उन्हें दुख होता है. सिंह ने कहा, कांग्रेस हमारी सेना के जवानों पर सवाल उठाती है. वे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं. पूरी दुनिया को सबूत मिल गया है, सिर्फ कांग्रेस को नहीं मिला.
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से देश का पैसा, समय और संसाधन बचेंगे
राजनाथ सिंह ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा का समर्थन करते हुए कहा कि इससे देश का पैसा, समय और संसाधन बचेंगे. उन्होंने कहा, एक देश, एक चुनाव’ को लोगों का समर्थन मिलेगा लेकिन कांग्रेस आदतन इसका विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत 2027 की शुरुआत तक अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे.
Also Read: AAP नेता आतिशी ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप, हाईकोर्ट जाने की बात कही