Ranchi Lok Sabha Election Result 2024: झारखंड की हॉट सीट में से एक रांची लोकसभा पर बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने 1,20,512 वोटों से जीत का परचम लहराया. संजय सेठ को कुल 6,64,732 वोट मिले. वहीं इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को कुल 5,44,220 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो ने 1,32,647 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
झारखंड गठन के बाद से दो बार भाजपा तो दो बार कांग्रेस का कब्जा
रांची लोकसभा सीट झारखंड की हॉट सीट में से एक है. झारखंड गठन के बाद से यहां पर 4 बार चुनाव हुए जिसमें दो बार भाजपा तो 2 बार कांग्रेस का कब्जा रहा. लेकिन साल 2014 से इस सीट पर भाजपा कब्जा रहा है. जबकि उससे पहले यानी कि वर्ष 2004 और 2009 में इस सीट पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी. तब सुबोधकांत सहाय कांग्रेस की टिकट चुनाव जीते थे. लेकिन 2024 में कांग्रेस ने सुबोधकांत सहाय की जगह उनकी बेटी यशस्विनी सहाय को टिकट दिया.
रांची लोकसभा में 25 मई को हुई थी वोटिंग
रांची लोकसभा के लिए वोटिंग छठे चरण में 25 मई को हुआ था. जहां 58.73 लोगों ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया था. सबसे अधिक मतदान सरायकेला के ईचागढ़ में 75.96 फीसदी हुआ. जबकि सबसे कम कांके विधानसभा में 54.61 फीसदी हुआ. रांची विधानसभा से 54.90, हटिया से 55.00, खिजरी से 57.01 तथा सिल्ली से 62.45 फीसदी मतदान हुआ.
सामान्य एवं अन्य वर्गों का है दबदबा
रांची लोकसभा सीट पर सामान्य एवं अन्य वर्गों का दबदबा है. यहां 64.28 फीसदी सामान्य वर्ग के लोग रहते हैं. इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है. इस वर्ग के 31.19 फीसदी लोग यहां हैं. जबकि अनुसूचित जाति (एससी) की आबादी 4.53 फीसदी है.
रांची लोकसभा क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण मतदाता बराबर
आम तौर झारखंड के अन्य लोकसभा सीटों पर ग्रामीण आबादी सबसे अधिक है. लेकिन रांची लोकसभा क्षेत्र की बात अलग है. यहां शहरी और ग्रामीण मतदाता दोनों बराबर है. यानी 50 फीसदी इलाके ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं, तो 50 फीसदी शहरी क्षेत्र से. यहां कुल घरों की संख्या 5,22,872 है.
लगातार बढ़ रही है रांची लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या
रांची लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां मतदाताओं की संख्या लगातार बढ़ी है. वर्ष 2009 में जहां इस सीट 16,25,148 मतदाता थे. तो साल 2014 में यह संख्या बढ़कर 16,48,459 हो गयी. जबिकि 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 19,15,959 हो गयी. वहीं, इस साल 2024 में रांची लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 21,88,389 पहुंच गयी.
2014 में भाजपा की टिकट पर रामटहल चौधरी जीते
साल 2014 में भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी ने रांची लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. उन्हें 42.74 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय को 23.76 फीसदी वोट मिले. उस वक्त तीसरे स्थान पर जेवीएम प्रत्याशी स्व. अमिताभ चौधरी ने भाग्य आजमाया था. लेकिन उन्हें महज 6.45 फीसदी वोट ही मिले. और वे चौथे स्थान पर थे. जबकि टीएमसी की तरफ चुनाव लड़ रहे बंधु तिर्की को 4.39 फीसदी वोट मिला था और वे पांचवे स्थान पर थे.
संजय सेठ ने भाजपा को दिलायी लगातार दूसरी जीत
साल 2019 में रांची लोकसभा सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया. उन्होंने रामटहल चौधरी की जगह संजय सेठ को अपना उम्मीदवार बनाया. संजय सेठ ने सुबोधकांत सहाय को हराते हुए भाजपा को इस सीट पर लगातार दूसरी जीत दिलायी. उस वक्त संजय सेठ को 57.21 फीसदी वोट मिला था तो सुबोधकांत सहाय को 34.31 फीसदी वोट मिला. टिकट नहीं मिलने से भाजपा के सांसद रामटहल चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. लेकिन उन्हें सिर्फ 2.39 फीसदी वोट मिला.