Ravi Shankar Prasad Patna Sahib Seat Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पटना साहिब लोकसभा सीट इस बार काफी हॉट है. बीजेपी के रविशंकर प्रसाद दूसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के चुनाव में रविशंकर प्रसाद ने यहां कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था. इस बार रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता जगजीवन राम के पोते और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित कुशवाहा से है. अब वोटों की गिनती के बाद ही साफ हो पाएगा कि जनता ने यहां किसे चुना है.
पटना साहिब की सीट रविशंकर प्रसाद की वजह से चर्चा में रही है. वो इस सीट पर प्रबल दावेदार हैं. रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. वो कोयला एवं खान मंत्रालय, कानून एवं न्याय मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री रह चुके हैं. साथ ही उन्हें राजनीति में लंबा अनुभव भी है. वहीं उनके मुख्य प्रतिद्वंदी अंशुल अविजित कुशवाहा राजनीति में काफी नए हैं.
भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले पटना साहिब लोकसभा सीट पर अगर 2019 के चुनाव की करें तो रविशंकर प्रसाद ने यहां 61 फीसदी वोटों के साथ जीत हासिल की थी. उन्होंने सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा को मात दी थी. इस सीट पर कायस्थ मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. जो कि भाजपा के कोर वोटर माने जाते हैं. यादव और राजपूत वोटरों की संख्या भी यहां काफी है. वहीं अंशुल अविजित को यहां कांग्रेस के कोर वोटर का सात मिल सकता है. इसके अलावा वामपंथी और राजद के कोर वोटरों का साथ मिलने से यहां का मुकाबला रोचक है.
2009 में अस्तित्व में आई पटना साहिब लोकसभा सीट पर पहले चुनाव में दो अभिनेताओं का मुकाबला था. इस चुनाव में भाजपा ने शत्रुघ्न सिन्हा को उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने भी अभिनेता शेखर सुमन को मैदान में उतारा था. इस चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा जीते थे. 2014 के चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा के सामने कुणाल सिंह थे. इस बार भी शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत हासिल की. 2019 के चुनाव में भी शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में उतरे लेकिन वो इस बार कांग्रेस के टिकट पर थे. वहीं भाजपा ने रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया था. इस चुनाव में रविशंकर प्रसाद जीते. वहीं 2024 के चुनाव में रविशंकर प्रसाद अपनी जीत दुहराने के लिए फिर से मैदान में हैं.