Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा अमेठी के अलावा इन दो जगहों से लड़ सकते हैं चुनाव, कहा- मुझे हमेशा टारगेट किया गया

Robert Vadra: सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में उतरने की इच्छा जताई है. उन्होंने अमेठी या दो अन्य जगगों से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

By ArbindKumar Mishra | April 16, 2024 4:07 PM

Robert Vadra: सक्रिय राजनीति के बारे में पूछे जाने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, अगर कांग्रेस पार्टी को लगता है कि मैं बदलाव ला सकता हूं, तो मैं सक्रिय राजनीति में आऊंगा. यह जरूरी नहीं है कि मैं अमेठी से चुनाव लड़ूं, मैं मुरादाबाद और हरियाणा से भी चुनाव लड़ सकता हूं.

धर्म की राजनीति से दूर रहना चाहिए: वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, मेरी सोच है कि हमें धर्मनिरपेक्ष रहना चाहिए और धर्म की राजनीति से दूर रहना चाहिए. मैं राजनीति से दूर रहा हूं, लेकिन विभिन्न राजनीतिक दल मुझे राजनीति में खींचना चाहते थे और मुझे परेशान करने के लिए हथकंडे अपनाते थे. गांधी परिवार से जुड़े होने के कारण मुझे हमेशा एक राजनीतिक उपकरण और एक आसान लक्ष्य के रूप में माना जाता है. लोगों ने महसूस किया है कि मुझे उन्हें एक बिजनेसमैन के तौर पर नहीं, बल्कि संसद के अंदर एक सांसद के तौर पर जवाब देना चाहिए. आप देखेंगे कि जब भी चुनाव आते हैं, मेरा नाम इस्तेमाल किया जाता है.

वाड्रा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, प्रधानमंत्री को लोगों के मुद्दों को उठाना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम कैसे प्रगति की ओर बढ़ सकते हैं. मेरा परिवार धर्मनिरपेक्ष है और वह हमेशा धर्मनिरपेक्ष के बारे में सोचता है. जहां तक सक्रिय राजनीति में मेरी भूमिका का सवाल है, जब मैंने उनके लिए काम किया है तो लोगों ने मुझे हमेशा मजबूत किया है. देश चाहता है कि मैं सक्रिय राजनीति में रहूं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को सनातन विरोधी कहना भाजपा का प्रचार का अपना तरीका है. उन्होंने दावा किया कि उनका पूरा परिवार भेदभाव से दूर धर्मनिरपेक्ष है.

रॉबर्ट वाड्रा ने बांकेबिहारी के दर्शन किये

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाद्रा सोमवार को वृन्दावन के बांकेबिहारी का दर्शन किये. उन्होंने स्थानीय सेवायतों के सानिध्य में ठाकुरजी की शृंगार आरती के दर्शन किये और कहा कि अयोध्या हो या फिर मथुरा, वह हर जगह को एक तरह से देखते हैं. उन्होंने कहा , इसमें राजनीति की कोई बात नहीं होनी चाहिए. जब भी किसी को कोई परेशानी होती है तो वह अपने भगवान को याद करता है. वह किसी नेता या पार्टी को याद नहीं करता.

वाड्रा ने राहुल-प्रियंका की सफलता की कामना की

कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन को जिताने के लिए राहुल एवं प्रियंका गांधी का जिक्र किए जाने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, वे दोनों भी काफी मेहनत कर रहे हैं. वे लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं. हमारी भी ठा बांके बिहारी से प्रार्थना है कि देश में सुख और शांति बनी रहे. राहुल एवं प्रियंका के लिए भी कामना की है कि वे अवश्य सफल हों.

Also Read: राहुल गांधी का अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के साथ कैसा है संबंध, कितनी मजबूत है रिश्तों की डोर?

Next Article

Exit mobile version