16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: रॉबर्ट वाड्रा अमेठी या रायबरेली से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, कहा- मुझे कई पार्टियों से मिल रहे ऑफर

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, उतना ही रोमांच बढ़ता जा रहा है. एक ओर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, तो दूसरी ओर खबर आ रही है कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. खुद वाड्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, मुझे कई पार्टियों से चुनाव लड़ने के ऑफर मिल रहे हैं.

Lok Sabha Election 2024: यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, अगर मैं संसद सदस्य बनने का फैसला करता हूं तो अमेठी के लोग मुझसे अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद करते हैं.

अमेठी के लोग वर्तमान सांसद से परेशान हैं

रॉबर्ट वाड्रा ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा, सबसे पहले तो मैं अमेठी और रायबरेली के लिए कहना चाहूंगा कि जो भी वहां का सांसद हो, वहां की जनता की प्रगति की बात करे, उनकी भलाई के बारे सोचे. उनकी सुरक्षा की बात करे. भेद-भाव की बात न करे. वाड्रा ने बीजेपी नेता और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा, अमेठी के लोग वास्तव में वर्तमान सांसद से परेशान हैं, उन्हें लगता है कि उन्होंने उन्हें चुनकर गलती की है. मेरे ख्याल से मौजूदा सांसद का वहां आना-जाना अधिक नहीं होता है. वाड्रा ने स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा, अमेठी की प्रगति के बारे वो नहीं सोच रही हैं. उनका ध्यान केवल इस बात पर रहता है कि कैसे गांधी परिवार के ऊपर आरोप लगाएं और सवाल उठाएं.

स्मृति ईरानी अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही हैं

रॉबर्ट वाड्रा ने स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना कहा, मौजूदा सांसद केवल शोर-शराबा कर रही हैं और अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. कांग्रेस परिवार ने अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर में वर्षों से काम किया है. लोगों की बहुत प्रगति हुई. मैं फिर से कह रहा हूं कि वहां के लोगों को लग रहा है कि उनसे गलती हुई है, वे फिर से चाह रहे हैं कि गांधी परिवार का कोई भी सदस्य फिर से जीतकर आये. उन्होंने तय कर लिया है कि गांधी परिवार के सदस्य को फिर से भारी मतों से जिताएंगे. वहां कि जनता चाहती है कि अगर मैं राजनीति में अपना पहला कदम रखता हूं और लोकसभा सांसद बनने की सोचता हूं तो अमेठी से ही शुरुआत करूं. मैं अमेठी से 1999 से ही जुड़ा हूं. उस समय की राजनीति कुछ अलग ही थी. वहां के लोग अब भी मेरे साथ जुड़े हैं. मुझे मैसेज भेजते हैं. मेरे जन्मदिन पर बधाई भेजते हैं.

कई पार्टियों से मिल रहे ऑफर : रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, मैं चाहता हूं कि पहले प्रियंका गांधी सांसद बनें और फिर मुझे लगता है कि मैं भी आ सकता हूं. उन्होंने कहा, मुझे कई सांसदों ने अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि आपको भारी मतों से विजयी बनाएंगे आप हमारी पार्टी में शामिल हो जाइए. वाड्रा ने कहा, पार्टी लाइन से ऊपर उठकर मेरी कई लोगों से दोस्ती है.

Also Read: राहुल गांधी का अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के साथ कैसा है संबंध, कितनी मजबूत है रिश्तों की डोर?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें