Shatrughan Sinha Asansol Seat Result 2024 : आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा ने एसएस अहलूवालिया को छोड़ा पीछे, 63 हजार वाेटाें से दर्ज की जीत

Shatrughan Sinha Asansol Seat Result 2024 : निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया से कई हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

By Shinki Singh | June 4, 2024 4:34 PM
an image

Shatrughan Sinha Asansol Seat Result 2024 : पश्चिम बंगाल का आसानसोल लोकसभा सीट (Asansol Lok Sabha Seat) हमेशा सुर्खियों में रहा है. इस बार आसनसोल सीट पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के शत्रुध्न सिन्हा सांसद हैं. वहीं भाजपा ने आसनसाेल लोकसभा सीट से एसएस अहलूवालिया को उतार है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया से कई हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

63 हजार वाेटाें से दर्ज की जीत

आसानसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा फिलहाल 63 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया पीछे रह गये है. हालांकि भाजपा उम्मीदवारों ने उनपर अपना भरोसा जताया था.

2019 व 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो को मिली थी जीत

2019 में बाबुल सुप्रियो ने कांग्रेस की मुनमुन सेन को 197637 मतों से हराया था. इससे पहले 2014 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन को 70,480 वोटो से हराया था. 2014 में बीजेपी ने यहां पहली बार जीत दर्ज की थी. 2019 में बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल उम्मीदवार मुनमुन सेन को 1,97,637 वोटों से पराजित किया था. सुप्रियो को 51.16 फीसदी वोट मिले, जो पिछली बार की तुलना में 14.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी. मुनमुन सेन को 35.19 प्रतिशत वोट मिले, जो पिछली बार के तृणमूल उम्मीदवार को प्राप्त वोटों की तुलना में 4.61 प्रतिशत अधित था. माकपा उम्मीदवार गौरांग चटर्जी को 7.08 प्रतिशत मत मिले. यह पिछली बार के माकपा उम्मीदवार को प्राप्त वोटों की तुलना में 15.31 फीसदी कम था. कांग्रेस उम्मीदवार विश्वरूप मंडल को 1.7 फीसदी वोट मिले, जो पिछली बार कांग्रेस को प्राप्त वोटों की तुलना में 2.54 फीसदी कम था.

संदेशखाली पहुंची भाजपा के महिला मोर्चा की टीम

आसनसोल लोकसभा सीट पर एक नजर

आसनसोल की कुल जनसंख्या 2,161395 है. इसमें 80 प्रतिशत लोग शहरों में जबकि 20 प्रतिशत जनसंख्या गांवों में रहती है. यहां पर साक्षर लोगों की संख्या लगभग 82 % है. जिसमें पुरुषों की संख्या 51.56 % व महिलाओं की संख्या 48.44 % है. आसनसोल में अनुसूचित जाति 23.44 % व अनुसूचित जनजाति 6.40 % व सामान्य व अन्य की संख्या लगभग 70.16 % है. यहां पर घरों की संख्या 474732 हैं.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, बंगाल की दुर्दशा के लिए कांग्रेस-वाम-तृणमूल जिम्मेदार

विधानसभा क्षेत्र विधायक पार्टी

  • पांडवेश्वर नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस
  • रानीगंज तापस बनर्जी तृणमूल कांग्रेस
  • जामुड़िया हरेराम सिंह तृणमूल कांग्रेस
  • आसनसोल दक्षिण अग्निमित्रा पाल भारतीय जनता पार्टी
  • आसनसोल उत्तर मलय घटक तृणमूल कांग्रेस
  • कुल्टी डॉ. अजय पोद्दार भारतीय जनता पार्टी
  • बाराबनी विधान उपाध्याय तृणमूल कांग्रेस

आसनसोल में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता : 17 लाख 64 हजार 814
  • पुरुष मतदाता : 900869
  • महिला मतदाता : 863907
  • थर्ड जेंडर : 38
Exit mobile version