Lok Sabha Election 2024: सिंहभूम लोकसभा सीट में किसके सिर सजेगा ताज, जानें पूरा समीकरण
झारखंड में लोकसभा चुनाव चार चरणों में हो रहा है. सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए मतदान 13 मई को हुए हैं. चुनाव के परिणाम 4 जून को आने वाले हैं.
रांची, आशीष श्रीवास्तव : झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट राज्य की चर्चित सीटों में से एक है. यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक रहा है. पिछले तीन आम चुनावों की बात करें तो किसी एक पार्टी का पलड़ा इस सीट पर भारी नहीं रहा.
किसी एक पार्टी का नहीं रहा वर्चस्व
2009 के आम चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मधु कोड़ा ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा 2014 और 2019 के आम चुनाव में एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस अपना झंडा इस सीट पर लहरा चुकी है. बता दें कि, 13 मई को चौथे चरण में इस सीट पर मतदान हुए थे और इस सीट का वोटिंग प्रतिशत 66.11% रहा था. जो इस चरण में झारखंड की अन्य सीटों के मुकाबले सबसे ज्यादा था. बीजेपी ने इस बार इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को उम्मीदवार बनाया है. गीता कोड़ा 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर इस सीट से सांसद रह चुकी हैं. लेकिन चुनाव पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. गीता कोड़ा के सामने जेएमएम की जोबा मांझी है.
क्या रहा है सियासी इतिहास
सिंहभूम लोकसभा सीट पर साल 1952 में पहली बार लोकसभा का चुनाव हुआ था. उस चुनाव में झारखंड पार्टी के कानूराम देवगम सांसद चुने गए थे. उसके बाद कई सालों तक इस सीट पर झारखंड पार्टी का ही दबदबा रहा. 1952 के बाद 1957 में (शंभूशरण गोडसोरा), 1962 में (हरि चरण सोय), 1967में (कोलाय बिरूवा), 1971 में (मोरन सिंह पुरर्ती) झारखंड पार्टी के ही सांसद चुने गए. कांग्रेस को 1984 में पहली बार इस सीट से जीत मिली. उस चुनाव में बागुन सुम्ब्रुई सांसद चुने गए थे. इसके साथ ही बागुन पांच बार इस सीट से सांसद रह चुके हैं. हालांकि, 1984 के पहले बागुन सुम्ब्रुई जनता पार्टी के टिकट पर 1980 में और 1977 में झारखंड पार्टी के टिकट पर इस सीट से सांसद रह चुके थे.
Also Read : Lok Sabha Election 2024: राजमहल लोकसभा सीट के लिए 17 लाख मतदाता करेंगे 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
2019 में कांग्रेस ने मारी थी बाजी
वर्ष 2019 के आम चुनाव में इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. बीजेपी ने लक्ष्मण गिलुवा और कांग्रेस ने गीता कोड़ा को मैदान में उतारा था. इस चुनाव में कांग्रेस को भारी मतों से जीत मिली थी. कांग्रेस के खाते में कुल 4 लाख 18 हजार 815 वोट आए थे. तो वहीं भाजपा 3 लाख 59 हजार 660 वोट ही हासिल कर पाई थी. वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस को कुल 49.11% वोट और बीजेपी को 40.90% वोट ही मिल पाए.
2014 में बीजेपी ने लहराया था परचम
2014 के आम चुनाव में इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. बीजेपी ने लक्ष्मण गिलुवा और कांग्रेस ने चित्रसेन सिंकु को मैदान में उतारा था. गीता कोड़ा इस चुनाव में (जे.बी.एस.पी) जय भारत समानता पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में थी. इस चुनाव में बीजेपी ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. बीजेपी के खाते में कुल 3 लाख 31 हजार 31 वोट आए थे, तो वहीं (जे.बी.एस.पी) को 2 लाख 15 हजार 607 वोट मिले थे. कांग्रेस इस चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी थी. कांग्रेस को मात्र 1 लाख 11 हजार 796 वोट ही मिल पाए थे. वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को कुल 38.12% वोट, जे.बी.एस.पी को 27.11% वोट और कांग्रेस को 14.06% वोट मिले थे.
2009 में निर्दलीय मधु कोड़ा की हुई थी जीत
2009 के आम चुनाव में इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मधु कोड़ा सांसद चुने गए थे. उन्होंने कुल 2 लाख 56 हजार 827 वोट हासिल किए थे. दूसरी ओर बीजेपी को मात्र 1 लाख 56 हजार 827 वोट और कांग्रेस को 95 हजार 604 वोट ही मिल पाए. इनके वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो निर्दलीय प्रत्याशी मधु कोड़ा को 44.29% वोट, बीजेपी उम्मीदवार बरकुवार गराई को 28.82% वोट, और कांग्रेस प्रत्याशी बागुन संबरूई को 16.49 वोट मिले थे.
सिंहभूम लोकसभा में है 6 विधानसभाएं
इस क्षेत्र में कुल 6 विधानसभाएं हैं. इनमें चाईबासा, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर, मझगांव, मनोहरपुर और सरायकेला विधानसभा शामिल है. सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र दो जिलों पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में फैला है.
ग्रामीण मतदाता हैं प्रभावी
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की कुल जनसंख्या 18 लाख 96 हजार 730 है. यहां ग्रामीण आबादी 78% और 22% शहरी आबादी आती है. साथ ही, कुल घरों की संख्या 3 लाख 83 हजार 870 है.
अनुसूचित जनजाति की है अहम भूमिका
इस क्षेत्र में अनुसूचित जाति की संख्या 4.06 प्रतिशत है. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति की संख्या 58.72% है. क्षेत्र में सामान्य एवं अन्य वर्ग की संख्या 37.22% है. क्षेत्र में 41% हिंदू, 7% इसाई, दो प्रतिशत मुस्लिम, व 50% अन्य धर्म के लोग रहते हैं. क्षेत्र में 62 प्रतिशत साक्षरता दर है. इनमें 50 % पुरुष और 49.99 % महिलाएं आती हैं.
2024 में ये प्रत्याशी हैं मैदान में
उम्मीदवार का नाम | पार्टी |
1. गीता कोड़ा | बीजेपी |
2. जोबा माझी | झारखंड मुक्ति मोर्चा |
3. पानमणि सिंह | एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) |
4. पारदेसी लाल मुंडा | बहुजन समाज पार्टी |
5. बीर सिंह देवगम | राइट टू रिकॉल पार्टी |
6. चित्रसेन सिंकू | झारखंड पार्टी |
7. माधव चंद्र कुंकल | निर्दलीय |
8. दुर्गा लाल मुर्मू | निर्दलीय |
9. सुधा रानी बेसरा | पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) |
10. दामोदर सिंह हांसदा | निर्दलीय |
11. संग्राम मार्डी | निर्दलीय |
12. कृष्णा मार्डी | झामुमो (उलगुलान) |
13. आशा कुमारी | निर्दलीय |
14.विश्वा विजय मार्डी | अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया |
Also Read : Lok Sabha Election 2024: गोड्डा में चौथी बार खिलेगा कमल या कांग्रेस से सिर सजेगा ताज, जानें पूरा समीकरण