Sudip Bandyopadhyay Kolkata Uttar Election Result 2024 : पश्चिम बंगाल के कोलकता उत्तर (Kolkata Uttar) लोकसभा क्षेत्र को तृणमूल का गढ़ कहा जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. यहां पिछले तीन लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली है. लेकिन इस बार चुनावी माहौल गर्म है. तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय को अपने ही पुराने साथी तापस राय से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
सुदीप बंदोपाध्याय ने कोलकाता उत्तर सीट पर दर्ज की जीत
तृणमूल और भाजपा के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. तृणमूल उम्मीदवार एवं पार्टी के लोकसभा में नेता सुदीप बंदोपाध्याय कोलकाता उत्तर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के तापस रॉय से लगातार आगे चल रहे थे. सुदीप बंदोपाध्याय ने 73489 से जीत दर्ज की है. उन्हें 420236 वोट मिले जबकि तापस रॉय को 346747 वोट मिले है.
Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तृणमूल पर कटाक्ष, बंगाल का विकास नहीं चाहती ममता सरकार
कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट पर एक नजर
कोलकाता उत्तर की कुल आबादी 1778600 है. यहां 100% शहरी आबादी है. यानी पूरी तरह से यह शहरी इलाका है. सही मायनों में वैश्विक आबादी यहां रहती है. सभी धर्मों के लोगों से लेकर अलग-अलग प्रदेशों के लोगों का यहां बसेरा है. बांग्लाभाषियों के अलावा यहां बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान से आकर बसे लोग भी रहते हैं. इसके अलावा एक बड़ी आबादी मुस्लिमों की भी है. कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का अनुपात क्रमशः 4.84 और 0.18 है. 2021 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 1444082 मतदाता हैं.
Lok Sabha Elections Result 2024: राजस्थान-गुजरात में भाजपा आगे, हरियाणा-पंजाब में कांग्रेस
2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम पर एक नजर
साल 2019 के संसदीय चुनाव में मतदाता मतदान 65.83% हुआ था, जबकि 2014 के संसदीय चुनाव में यह 66.68% था. तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस को 49.96%, 36.59%, 7.48% और 2.74% वोट मिले थे, जबकि 2019 के संसदीय चुनाव में क्रमशः टीएमसी, भाजपा, माकपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को 35.96%, 25.89%, 20.51% और 13.68% वोट मिले थे.
Lok Sabha Election 2024: यूसुफ पठान रुझानों में पिछड़े, अधीर रंजन ने बनाई लीड
सुदीप बंद्योपाध्याय ने 2014 के में अपनी सफलता का परचम लहराया
सुदीप बंद्योपाध्याय ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अपनी सफलता का परचम लहरा दिया. हालांकि इस बार उनका वोट घट गया था. 3.43 लाख वोटों के साथ उन्हें कुल वोटों का 35.94 फीसदी ही मिला. यानी उनके वोटों में करीब 17 फीसदी की गिरावट थी. भाजपा के उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया. उन्हें 2.47 लाख वोट मिले. इस बार माकपा उम्मीदवार रूपा बागची तीसरे स्थान पर फिसल गयीं. यानी वोट घटने के बावजूद सुदीप बंद्योपाध्याय अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे.
2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम पर एक नजर
2019 के लोकसभा चुनाव में सुदीप बंद्योपाध्याय ने अपनी स्थिति बेहतर कर ली. 4.74 लाख वोटों के साथ एक बार फिर उन्होंने जीत दर्ज की. इस बार उन्हें कुल वोटों का 49.96 फीसदी मिला. जबकि भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा 3.47 लाख वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें कुल वोटों का 10.71 फीसदी मिला. माकपा उम्मीदवार कनीनिका बोस घोष को महज 71 हजार वोट मिले.
कोलकता उत्तर में 07 विधानसभा क्षेत्र
- चौरंगी तृणमूल नैना बंद्योपाध्याय
- इंटाली तृणमूल स्वर्ण कमल साहा
- बेलियाघाटा तृणमूल परेश पॉल
- जोड़ासांको तृणमूल विवेक गुप्ता
- श्यामपुकुर तृणमूल शशि पांजा
- मानिकतला तृणमूल साधन पांडे
- काशीपुर-बेलगछिया तृणमूल अतिन घोष
मतदाताओं के आंकड़े
- कुल मतदाता 1501769
- पुरुष मतदाता 813817
- महिला मतदाता 687913
- थर्ड जेंडर 000039