26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Supaul Lok Sabha Election Result 2024: सुपौल से जदयू के दिलेश्वर कामत जीते, राजद के प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल को हराया

Supaul Lok Sabha Election Result 2024: सुपौल लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आ गया है. जदयू के दिलेश्वर कामत ने यहां जीत दर्ज की है.

Supaul Lok Sabha Result 2024: सुपौल लोकसभा सीट पर पड़े वोटों की गिनती पूरी हो गयी है. सुपौल में राजद और जदयू के प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. जिसमें जदयू के उम्मीदवार दिलेश्वर कामत ने राजद के प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल को 01 लाख 69 हजार 800 वोट से हरा दिया है. इस सीट पर जदयू का कब्जा बरकरार रहा है.

सुपौल में राजद और जदयू की टक्कर

सुपौल बिहार के कोसी क्षेत्र में आता है. यह एक हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट है. नेपाल से भी इसकी सीमा लगती है. एनडीए में सह सीट जदयू के खाते में इस बार गयी और जेडीयू ने यहां से 2019 के चुनाव में जीतकर सांसद बने दिलेश्वर कामत को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया. जबकि महागठबंधन में यह सीट राजद के पास गयी और आरजेडी ने यहां चंद्रहास चौपाल को टिकट थमाकर मैदान में उतारा. इन्हीं दो उम्मीदवारों के बीच शुरू से टक्कर की संभावना बनी हुई थी. जबकि बसपा समेत छोटे-बड़े कुछ और दल व कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे.

सुपौल में पिछले चुनाव का परिणाम

सुपौल में पिछले चुनाव यानी लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो जदयू के दिलेश्वर कामत ने कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन को सीधी टक्कर में हराया था. दिलेश्वर कामत को 53 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे. जबकि 2014 के आम चुनाव में जब पूरे देश में प्रचंड मोदी लहर देखा गया तब कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन ने जीत का झंडा यहां गाड़ा था. उन्होंने तब अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रहे जदयू के दिलेश्वर कामत को हराया था. जबकि जदयू से अलग होकर उम्मीदवार मैदान में उतारने वाली भाजपा के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे थे.

सुपौल का इतिहास..

सुपौल कोसी नदी का रौद्र रूप हर साल सहता है और बाढ़ की मार यहां के लोग झेलते हैं. यहां करीब 1,279,549 वोटर हैं. इसबार 60 प्रतिशत से अधिक वोट यहां डाले गए थे. सुपौल लोकसभा में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. मधेपुरा जिले का सिंहेश्वर भी सुपौल संसदीय क्षेत्र में ही आता है.जदयू और कांग्रेस के प्रत्याशी अबतक यहां से जीतकर संसद गए. पिछले चुनाव में हर एक विधानसभा से जदयू को लीड मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें