Supriya Sule Baramati Seat Result 2024: बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले आगे
Supriya Sule Baramati Seat Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बारामती सीट पर ननद-भाभी के बीच मुकाबला हो रहा है.
Baramati Seat Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भारी मतों से आगे चल रही हैं. मौजूदा आंकड़ों के अनुसार सुले को कुल 624599 मत मिले हैं. वो अपनी भाभी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से 124211 वोट से आगे चल रही हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव में ननद-भाभी के बीच सीधा मुकाबला
2024 का लोकसभा चुनाव बारामती में बेहद रोमांचक इस लिए हो गया था. क्योंकि एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद यहां से शरद पवार गुट से सुप्रिया सुले और अजित पवार गुट से उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार मैदान में हैं. सुले अजित पवार की चचेरी बहन हैं.
बारामती में 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
बारामती सीट से इस बार कुल 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें एनसीपी से सुनेत्रा पवार मैदान में हैं. वहीं शरद पवार गुट से सुप्रिया सुले चुनाव लड़ रही हैं. बीएसपी ने प्रियदर्शनी नंदकुमार कोकरे को अपना उम्मीदवार बनाया है. कुल 66 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें 48 का नामांकन पत्र स्वीकार किया गया, बाकी 10 का रिजेक्ट कर दिया गया. 8 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
बारामती सीट का इतिहास
1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव के दौरान बारामती सीट अस्तित्व में नहीं थी. 1957 में इसे लोकसभा क्षेत्र बनाया गया. यह पुणे में पड़ता है. यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है. 1957 में पहली बार केशवराव जेधे यहां से सांसद बने थे. केशवराव जेधे एक स्वतंत्रता सेनानी थे और कांग्रेस नेता थे. उसके बाद 1991 से लेकर अबतक इस सीट पर शरद पवार के सदस्य का कब्जा रहा है. 1991 में अजीत पवार जीते थे. उसके बाद 2004 तक शरद पवार यहां से जीतकर सांसद बने. 2009 से उनकी बेटी सुप्रिया सुले लगातार जीतकर संसद पहुंची हैं. 2019 में सुप्रिया सुले को कुल 686,714 मिले थे. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कंचन राहुल कूल को हराया था. बीजेपी उम्मीदवार को कुल 530,940 वोट मिले थे.
Also Read: Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: जालंधर से जीते कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी