Chandrababu Naidu : दिल्ली रवाना होने से पहले चंद्रबाबू नायडू ने कहा-NDA ने बेहतर प्रदर्शन किया, हम साथ-साथ हैं
चंद्रबाबू नायडू आज शाम दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे, इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे एनडीए के साथ हैं.
Chandrababu Naidu : टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आज दिल्ली रवाना होने से पहले ये कहा कि चुनाव समाप्त हो गए हैं और मैं आज दिल्ली जा रहा हूं. ये दिल्ली जाने से पहले मेरी पहली प्रेस वार्ता है. मतदाताओं ने हमें जो समर्थन दिया उसके लिए उनका धन्यवाद, मैं उनका समर्थन पाकर बहुत खुश हूं. हमें विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत मिली. हमें कुल 164 सीटें मिली हैं और हमने 16 लोकसभा सीट भी जीती है. टीडीपी, बीजेपी और जनसेना पार्टी के गठबंधन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं एनडीए के साथ हूं.
राज्य के कल्याण के लिए बना गठबंधन
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि राज्य के कल्याण और विकास के लिए गठबंधन बनाया गया है. कुल मत का टीडीपी को 45% मिला है यह बड़ी उपलब्धि है. यह ऐतिहासिक चुनाव था. इस चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की, वे रात-दिन काम करते रहे हैं, उन्हें प्रताड़ित भी होना पड़ा. इस चुनाव में वोट देने के लिए मतदाता विदेशों से भी घर आए और मतदान किया. चंद्रबाबू नायडू आज शाम एनडीए की बैठक में शामिल होने वाले हैं, यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि चंद्रबाबू नायडू इंडिया गठबंधन के नेताओं से भी बातचीत कर सकते हैं.
Also read : Bihar Results: नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से गये दिल्ली, शाम को बैठक में होंगे शामिल
टीडीपी और जदयू की सरकार बनाने में अहम भूमिका
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं, जिसमें बीजेपी की 240 सीटें शामिल हैं, चूंकि बीजेपी बहुमत से 32 सीट पिछड़ गई इसलिए नई सरकार के गठन में टीडीपी और जदयू की भूमिका बहुत अहम है. टीडीपी को 16 सीट मिली है, जबकि जदयू को 12 सीटें मिली हैं, यही वजह है कि सरकार गठन में इन दो पार्टियों की भूमिका बहुत अहम है. आज शाम दिल्ली में पीएम आवास में हो रही एनडीए की अहम बैठक में शामिल होंगे, जिसमें सरकार गठन पर चर्चा होगी.